Rajeev Tomar
527 views
3 days ago
*जनपद/ मेरठ* *स्मार्ट मीटर और चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद करे विभाग: भाकियू (तोमर)* मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के एकप्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन स्थित प्रबंध निदेशक (MD) से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा। संगठन ने बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों और स्मार्ट मीटर को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रोक की मांग प्रतिनिधिमंडल ने एमडी के समक्ष स्पष्ट किया कि भारतीय किसान यूनियन (तोमर) जनपद में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का पूर्ण रूप से विरोध करता है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जनता और किसानों पर आर्थिक बोझ डालने की तैयारी है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग से स्मार्ट मीटर योजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।फर्जी एफआईआर (FIR) पर जताया रोष बैठक में किसानों ने विद्युत चेकिंग (ट्रैकिंग) के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। यूनियन ने आरोप लगाया कि: विद्युत विभाग के अधिकारी चेकिंग के बहाने किसानों को आए दिन परेशान कर रहे हैं। निर्दोष किसानों पर विद्युत चोरी के फर्जी आरोप लगाकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है। चेकिंग के नाम पर हो रही इस अवैध वसूली और उत्पीड़न से किसानों में भारी नाराजगी है। आंदोलन की चेतावनी संगठन ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि किसानों का उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे दर्ज करने की प्रक्रिया तुरंत नहीं रुकी, तो भारतीय किसान यूनियन (तोमर) बिजली घर और एमडी कार्यालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगी।। *इस मौके पर संगठन के मुख्य पदाधिकारी जिला सचिव सिराजुद्दीन सेफी, तहसील अध्यक्ष शानू पहलवान,युवा नगर अध्यक्ष अफजल सेफी, डॉ विजय पाल गुर्जर ,सकील ,महमूद,सलीम शाकिब, नितिन शर्मा अन्य उपस्थित रहे।।* #मेरठ न्यूज़ #🆕 ताजा अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #भारतीय किसान यूनियन तोमर #BKUTOMAR