➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
639 views
15 hours ago
#🔥जंगल में भीषण आग लगने से 19 मौतें 😱 चिली के कई शहरों को निगल गई जंगल से निकली आग, 19 की मौत के बाद इमरजेंसी की घोषणा- PHOTOSजंगल की आग ने दक्षिणी चिली में समुदायों को तहस-नहस कर दिया, जंगल की यह आग फैलकर पास में मौजूद इलाकों को राख में बदल रही है और अबतक कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है.चिली की राजधानी सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर (300 मील) दक्षिण में नुबल और बायोबियो क्षेत्रों में तेज हवाओं और गर्म मौसम के कारण दो दिनों से लगी आग के कारण 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो