🔥जंगल में भीषण आग लगने से 19 मौतें 😱
44 Posts • 64K views
#🔥जंगल में भीषण आग लगने से 19 मौतें 😱 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 दक्षिण अमेरिकी देश चिली में जंगल की आग ने तबाही मचा दी है, जिसके वजह से वहां इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी है. न्यूज एजेंसी एएफफी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि अनियंत्रित जंगल की आग ने दक्षिणी चिली में समुदायों को तहस-नहस कर दिया, जंगल की यह आग फैलकर पास में मौजूद इलाकों को राख में बदल रही है और अबतक कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. चिली की राजधानी सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर (300 मील) दक्षिण में नुबल और बायोबियो क्षेत्रों में तेज हवाओं और गर्म मौसम के कारण दो दिनों से लगी आग के कारण 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.
17 likes
2 comments 38 shares