#🆕 ताजा अपडेट BCCI ने IPL 2026 से पहले बड़ी स्पॉन्सरशिप डील की है. गूगल के AI प्लेटफॉर्म Gemini ने तीन साल के लिए BCCI से करार किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 270 करोड़ रुपये है। इस डील से BCCI को हर साल लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इससे IPL की ग्लोबल ब्रांड वैल्यू और मजबूत हुई है. #🎞️आज के वायरल अपडेट्स#🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆#ipl