#बहराइच ब्रेकिंग#
तहसीलदार से चैंबर में धक्का मुक्की,तहसील छावनी में तब्दील - मामला जिलाधिकारी के पटल पर!-(नानपारा, बहराइच)नानपारा तहसीलदार के साथ दर्जनों लेखपालों ने चैंबर में घुसकर धक्का मुक्की की जिससे तहसील में अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने पहुंच मामले को रुकवाया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।मामला दोपहर करीब दो बजे का बताया जा रहा है जब तहसीलदार रवि कांत द्विवेदी चैंबर में एस आई आर का कार्य निपटा रहे थे इसी बीच दर्जन भर लेखपाल चैंबर को अंदर से बंद कर पहले हॉट टॉक करने लगे फिर नौबत धक्का मुक्की तक आ गई इसी बीच अधिवक्ताओं को सूचना हो गई तो उन लोगों ने धक्का देकर चैंबर खोल ललकारा तब जाकर वहां से लेखपाल हटे मामले की सूचना होते ही सी ओ पहुप सिंह, कोतवाल राजनाथ सिंह पूरी फोर्स के साथ तहसील पहुंच मोर्चा संभाला।काफी देर तक एस डी एम के साथ मामलेदारी हुई लेकिन मामला जब नहीं सुलझा तो तहसीलदार तथा सभी नायब और एस डी एम जिलाधिकारी की तलबी पर बहराइच रवाना हो गए।फिलहाल मामले की चारों ओर आलोचना हो रही है लोगो का एक ही कहना था कि यदि लेखपाल या अधीनस्थ को कोई शिकायत थी तो सही पटल पर जाकर शिकायत करता ऐसा कृत्य निंदनीय है।हाल फिलहाल जिले पर दोनों तरफ के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सम्बन्धित विवाद को लेकर जिलाधिकारी बहराइच ने जांच कमेटी की गठित।
#बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट#