केनापारा में प्राथमिक विद्यालय का अभाव |
सरगुजा | जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत
ग्राम पंचायत केनापारा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नहीं होने से ग्रामीण बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में विद्यालय न होने के कारण नन्हे बच्चों को प्रतिदिन लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पोड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में
#cg #cg news #cg news #chattisgarh #छत्तीसगढ़ पढ़ने जाना मजबूरी बन गया है। इस स्थिति ने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर भी अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब केनापारा आश्रित ग्राम था, उस समय यहां शासकीय प्राथमिक शाला संचालित होती थी। वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग द्वारा एक ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में दो प्राथमिक शालाएं होने का हवाला देते हुए केनापारा की शाला को पोड़ी प्राथमिक शाला में मर्ज कर दिया गया। बाद में वर्ष 2019 में केनापारा को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा मिला, लेकिन इसके बावजूद यहां पुनः प्राथमिक शाला शुरू नहीं की गई।
विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चों को कच्चे और उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में रास्ते और भी जोखिम भरे हो जाते हैं, जिससे छोटे बच्चों को रोज़ाना आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। कई बार मौसम और दूरी के कारण बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित होती है।