#😢इकोलॉजिस्ट माधव गाडगिल का निधन🙏#🆕 ताजा अपडेट#📹 ट्रेंडिंग वीडियो भारत के पर्यावरण आंदोलन की सोच और दिशा तय करने वाले दिग्गज वैज्ञानिक माधव गाडगिल का पुणे में निधन हो गया। उनकी मौत ने देश को एक ऐसे शख्स से वंचित कर दिया है, जिसने दशकों तक पर्यावरण और समाज के बीच पुल बनाने का काम किया।