Sahiba
601 views
कुछ रिश्ते पूरे होने के लिए नहीं आते, कुछ रिश्ते… बस दिल में जगह बनाने आते हैं। वो अधूरे होते हुए भी इतने पूरे लगते हैं कि इंसान चाहकर भी उनसे बाहर नहीं आता। कभी वो रिश्ता नाम नहीं मांगता… कभी पहचान नहीं मांगता… बस चाहता है कि उसके बारे में कोई दिन में कम-से-कम एक बार सोचे। बस इतना ही उसका हक़ होता है — और उतना ही बहुत गहरा। ऐसे रिश्तों में दूरी भी नज़दीकी लगती है और ख़ामोशी भी संवाद। न कोई वादा, न कोई शिकायत, न कोई बंधन — फिर भी दिल बिना अनुमति के उसी ओर झुकता है, जैसे आत्मा ने उसे कभी पहले पहचान रखा हो। कभी वो रिश्ता मुकम्मल नहीं होता, फिर भी पवित्र रहता है। कभी वो जीवन में नहीं रह पाता, फिर भी यादों में सांस लेता रहता है। सारे अधूरे रिश्ते दर्द नहीं देते, वो हमें संवेदनशील बनाते हैं। वो सिखाते हैं — कि सारे प्रेम सम्बन्ध साथ में नहीं रहते, कुछ प्रेम… बस भीतर रहते हैं, हमारे हृदय के किसी कोने में पूर्ण सुरक्षित। और वही प्रेम —सबसे सच्चे, पवित्र और निश्छल होते हैं — #❤️Love You ज़िन्दगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #तुम्हारे लिए ##😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम