#✈️भारतीय सेना का ट्रेनी विमान क्रैश 😲 21 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना का ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच तालाब में गिर गया. यह हादसा माघ मेले से 3 किलोमीटर दूर केपी कॉलेज के पीछे हुआ है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. #🆕 ताजा अपडेट#📹 ट्रेंडिंग वीडियो#🔴 क्राइम अपडेट#🌐 राष्ट्रीय अपडेट