🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
8.8K views
8 days ago
#🌧️दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड 🥶 #🆕 ताजा अपडेट #⛈मौसम अपडेट📰 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 दिल्ली में शुक्रवार (9 जनवरी) की सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली. अंधेरा छंटने से पहले ही दिल्ली-एनसीआर पर काले बादलों ने डेरा डाल लिया और सुबह करीब 6:30 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब आधे से पौन घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी नजर आया और लोगों को ठंड का एहसास और बढ़ गया. फिलहाल राजधानी में हल्की बरसात का सिलसिला जारी है.