🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
26.7K views
9 days ago
#😱भीषण ट्रेन हादसा: बोगियां पल भर में खाक🚇 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📹 वायरल वीडियो कोच से 158 यात्री निकाले गए एसपी तुहिन सिन्हा के अनुसार, एक कोच में सवार सभी 82 यात्रियों और दूसरे कोच में सवार 76 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इधर खड़ी ट्रेन धू-धूकर जल रही थी, जिसने भी इन आग की लपटों को देखा, उनकी रूह कांप गई। हर तरफ चीख पुकार मची थी। नींद में जो यात्री थे, उनके भी होश उड़ गए।