-
1.6K views
1 months ago
#कानपुर नगर न्यूज़ #news नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान हंगामा, फरियादी ने खुद पर पेट्रोल छिड़का कानपुर। शनिवार को नरवल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फरियादी ने कथित तौर पर न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां साढ़ गांव निवासी बउवन सिंह अचानक आगे आया और अपनी शिकायतों पर सुनवाई न होने की बात कहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति ने बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया, जिससे सभागार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए फरियादी को काबू में लिया और स्थिति को सामान्य किया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति को समझाकर शांत कराया गया और वह सुरक्षित है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।