#GodMorningMonday
#Annapurna_Muhim_SantRampalJi
. सतगुरु जी को परमात्मा मानने से मोक्ष है
मैं रोवत हूं सृष्टि को, यह सृष्टि रोवे मोहे।
गरीबदास इस वियोग को, समझ ना सकता कोय।
हम इस काल भगवान के साथ अपने स्वामी को छोडकर आ गये। यह हमारी सबसे बडी भुल थी। हमारे भगवान हम सब की पहली और सबसे बड़ी ग़लती जो माफी के लायक भी नहीं थी, वो भी माफ करके इस कसाई के लोक में आए है, अपने घर को छोड़कर हम सब के लिए इस गंद में दुःखी हो रहे हैं ।
बार-बार हमें समझाते है कि बेटा कुछ नहीं रखा यहां पर, जो कुछ और सब कुछ है तो सिर्फ और सिर्फ अपने असली घर सतलोक में है, बार-बार इस गंदी जगह के दुख दिखा कर वहां चलने के लिए कहते है, हमारे लिए इतना कष्ट उठा रहे है, कभी काल के बहकाए हुए उसके बच्चे और नादान बहन भाई उनको पत्थर मारते हैं, कभी गालियां देते हैं, कभी गुंडा बोलते हैं, उनकी एक नहीं सुनना चाहते। वो अपने बच्चों के लिए रो रहे है, दुखी हो रहे है, और इस गंदे लोक का तानाशाह काल कसाई जानबूझकर उसके बच्चों को दुखी करता है ताकि उनका बाप अपने बच्चों को रोता देख कर और ज्यादा दुखी हो।
इतना ज्ञान मिलने के बाद भी बार बार गलतियां करके, लेकिन हमारे भगवान संत रामपाल जी महाराज हम सब से प्यार ही इतना करते हैं कि बार बार अपना घर छोड़कर इस कसाईखाने से हम सब को छुड़वाने के लिए आते है।सारी गलतियां और सारे अपराध माफ करके फिर से कहते है कि कोई बात नहीं बेटा, आप नादान हो, आपको अभी समझ नहीं है, आप काल के बहकाए और सताए हुए हो इसलिए नहीं समझ रहे, बच्चों से गलतियां हो जाती हैं बड़े तो माफ ही किया करते हैं, पीछे जो गलती हुई सो हुई, अब तो सुधर जाओ।
Visit Annapurna Muhim YouTube
#sant ram pal ji maharaj #me follow