Mitesh Kumar Sinha
535 views
1 months ago
फर्रुखाबाद मे खाद की ओवर-रेटिंग पर जेल: जिले में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध ज्योति सिन्हा सह सम्पादक यूपी फर्रुखाबाद l जनपद के ​जिलाधिकारी (DM) ने किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि खाद की ओवर-रेटिंग या टैगिंग (अन्य उत्पाद साथ में बेचने) करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। ​पर्याप्त उपलब्धता: जिले को 1,10,594 बोरी यूरिया अतिरिक्त मिली है, जिससे खाद की कोई कमी नहीं है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके सहित सभी उर्वरक लक्ष्य से काफी अधिक उपलब्ध हैं। ​आपूर्ति: अगले तीन दिनों में गुजरात स्टेट, कृभको, और मैट्रिक्स फर्टिलाइजर की रैक से यूरिया, डीएपी और एनपीके की बड़ी खेप समितियों और दुकानों पर पहुंचेगी। ​किसानों के लिए अनुरोध: किसानों को भूमि के अनुपात में खाद मिल सके, इसके लिए वे अपनी खतौनी और आधार कार्ड साथ लेकर जाएं। ​अब तक की कार्रवाई: प्रशासन ने अब तक 7 लाइसेंस निरस्त किए हैं, 22 निलंबित किए हैं, और एक दुकान को सील किया गया है। #news #📰GK & करेंट अफेयर्स Students💡 #🌞 Good Morning🌞 #🌙 गुड नाईट #🌷शुभ रविवार