ꌚ𝐚мĕĕ𝖗ᵗᴜ𝖗ĸ
965 views
सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है. हुमा कुरैशी ने जो फटी हुई टीशर्ट पहनी है, उसकी कीमत 65,000 रुपए बताई जा रही है. आम आदमी 650 रुपए के कपड़ा भी खरीदता है अगर उसमें दाग या छेद है तो वो कपड़ा नही खरीदता है. और यहां बॉलीवुड के लोग लाखों रुपए की फटी हुई जीन्स पैंट पहनते हैं. फटी हुई टीशर्ट पहनते हैं. मैं अक्सर कहता हूँ भारत की 2% आबादी यूरोपीय जीवन शैली जीती है. इनके लिए लक्ज़री हवाई अड्डे. फाइव स्टार होटल बने हैं. रहने के लिए पॉश रिहायशी इलाकों बने हुए हैं.इनकी रिहायशी कॉलोनी में दलित और आदिवासी बर्तन धोते हैं. खाना पकाते हैं. इनके विदेशी ब्रीड के कुत्तों को घुमाते हैं. #📢 ताजा खबर 📰 #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🗞️27 सितंबर के अपडेट 🔴 #🌏विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 🌳