Naman News
3K views
1 months ago
#बिहार ब्रेकिंग न्यूज #बिहार मे NDA सरकार #📰 बिहार अपडेट #🆕 ताजा अपडेट बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार में बीजेपी की तरफ से ये आरोप बराबर लगता रहा है कि उनके सचिव उन्हें काम नहीं करने देते। लेकिन अपरोक्ष रूप से वे मंत्री यही कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथी दल के विभाग पर सचिव के द्वारा नियंत्रण रखते हैं। इस बात को एक बार फिर तूल तब मिल गया जब आईएएस के हुए तबादले में राजस्व विभाग का प्रधान सचिव सीके अनिल को बनाया गया। राजनीतिक गलियारों में इस बदलाव के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि नीतीश कुमार की 'वक्र दृष्टि' राजस्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा पर पड़ गई है। ऐसे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की टकराहट की जंग होती रही है। राज्य ने पहली बार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीखी बहस देखी थी। ये उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ही थे, जिन्होंने कुछ आगे बढ़ कर कह डाला कि बिहार में जब अपनी सरकार बनेगी, अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाद में अपने इस बयान की गलती को सुधारते कहा कि बिहार में अटल बिहारी वाजपेयी के सोच के अनुकूल सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार आगे भी रहेगी। राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ कहते हैं कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तो गलती कर बैठे। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टारगेट पर रख लिया होगा। राजस्व विभाग पर प्रधान सचिव सीके अनिल की पोस्टिंग को इसी अंदाज से देखा जा रहा है।