Parmod Jain
858 views
1 months ago
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार 4 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10:55 बजे देश के सर्वोच्च न्यायालय भवन के तहखाने में स्थित कैफेटेरिया में गैस सिलिंडर के अचानक फटने से एक जबरदस्त धमाका हुआ। इसमे 12 लोगों को चोटें आई जीजानकारी के अनुसार ध्यान रखी गई सेवा के दौरान एसी प्लांट की मरम्मत के समय गैस रिसाव हुआ था, जिससे ब्लास्ट हुआ और भवन निचले हिस्सों में हिल गया। इमरजेंसी टीमों ने तुरंत कार्रवाई की, बहुमूल्य दस्तावेज सुरक्षित किए गए और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। दो तकनीशियन की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें 80% जलने की चोटें आईं। इस पूरे घटनाक्रम ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। #पाकिस्तान