R.I. न्यूज अपडेट
591 views
केरल पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोकू परमासीवन को गिरफ्तार किया है।. गोकू पर आरोप है कि उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर पर हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला कोच्ची शहर के मराडू थाना क्षेत्र का है, जहां दोनों वर्ष 2021 से किराए के एक मकान में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार को उस समय हुई जब महिला उसके कपड़े प्रेस कर रही थी. इसी दौरान उसने इस्त्री टेबल पर रखे परमासीवन के हेलमेट को नीचे फर्श पर रख दिया. यह बात नेता को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला पर हमला कर दिया. #✈️एयर शो में क्रैश हुआ तेजस विमान 🤯 #💍क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने की सगाई #🤯पुणे: खाई में गिरी कार, 6 की मौत 😨 #😱भूकंप से 3 लोगों की मौत, 50 घायल