🤯पुणे: खाई में गिरी कार, 6 की मौत 😨
38 Posts • 106K views
R.I. न्यूज अपडेट
591 views 2 months ago
केरल पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोकू परमासीवन को गिरफ्तार किया है।. गोकू पर आरोप है कि उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर पर हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला कोच्ची शहर के मराडू थाना क्षेत्र का है, जहां दोनों वर्ष 2021 से किराए के एक मकान में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार को उस समय हुई जब महिला उसके कपड़े प्रेस कर रही थी. इसी दौरान उसने इस्त्री टेबल पर रखे परमासीवन के हेलमेट को नीचे फर्श पर रख दिया. यह बात नेता को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला पर हमला कर दिया. #✈️एयर शो में क्रैश हुआ तेजस विमान 🤯 #💍क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने की सगाई #🤯पुणे: खाई में गिरी कार, 6 की मौत 😨 #😱भूकंप से 3 लोगों की मौत, 50 घायल
14 likes
10 shares
R.I. न्यूज अपडेट
687 views 2 months ago
#🪔शुभ शनिवार🙏 मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक मस्जिद परिसर में चल रहे निर्माण के दौरान नींव खोदने पर भगवान श्रीराम व मां सीता का विग्रह निकला है। इसके बाद हिंदू संगठनों ने वहीं पर एक चबूतरा बनाकर विग्रह स्थापित करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। पुलिस भगवान का विग्रह अपने साथ ले गई। एसडीएम शाहगढ़, नवीन सिंह ठाकुर का कहना है कि पापेट गांव में बनी मस्जिद परिसर में दुकान के पीछे कराए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान हो रही खोदाई में दो प्रतिमाएं मिली हैं। ये खंडित मूर्तियां चंदेल कालीन प्रतीत हो रही हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा जांच की जाएगी। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर बंडा के पापेट गांव में 10-12 मुस्लिम परिवारों का एक मोहल्ला है। यहां इबादत के लिए एक छोटी सी मस्जिद काफी समय पहले बनी थी। मस्जिद परिसर में ही कुछ दुकानों के निर्माण के लिए नींव खोदी जा रही है। गुरुवार को वहां खोदाई के दौरान एक प्रतिमा मिली है जो भगवान श्रीराम की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां मिले पत्थर पर भगवान श्रीराम व मां सीता की आकृति उकेरी गई है। यह विग्रह है। वहीं कुछ लोगों ने इसे किसी मंदिर के पिलर का हिस्सा होने का अनुमान लगाया है। मस्जिद कमेटी के लोगों का कहना है कि जहां निर्माण हो रहा था वह मस्जिद की जमीन है। प्रतिमा मिलने के बाद उन लोगों ने खुद का काम बंद कर दिया है। दोनों पक्षों ने उस भूमि और वहां मिली मूर्ति की जांच की मांग की है। #MadhyaPradesh #Sagar #Mosque #💍क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने की सगाई #✈️एयर शो में क्रैश हुआ तेजस विमान 🤯 #🤯पुणे: खाई में गिरी कार, 6 की मौत 😨 #😱भूकंप से 3 लोगों की मौत, 50 घायल
11 likes
8 shares