
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
बहराइच में अवैध मदरसे पर बुधवार को प्रशासन ने छापा मारा। उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय ने तलाशी ली तो अंदर से 40 नाबालिग छात्राएं मिलीं। मदरसा संचालक खलील अहमद पहले अधिकारियों को अंदर जाने से रोकता रहा, लेकिन उपजिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई तो उसे मानना पड़ा। तलाशी के दौरान कई छात्राएं शौचालय में बंद मिलीं। अधिकारियों का कहना है कि संचालक ने लड़कियों को छिपाने की कोशिश की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। अधिकारियों ने पूरे प्रकरण से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भी अवगत करा दिया है। अब मदरसे के संचालन, पंजीकरण, वित्तीय स्रोत और वहां रह रही छात्राओं के अभिभावकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
#Bahraich #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #💣भीषण बम धमाके में 10 मौतें, 30 घायल
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है। उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम को मेडल और ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें उन्हें भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल देने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि नकवी ने आयोजकों को बताया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मेडल और ट्रॉफी तभी हासिल कर पाएंगे, जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन) को ये जिम्मेदारी दी जाएगी की वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें।
#💣भीषण बम धमाके में 10 मौतें, 30 घायल #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴
इंडियन कंपनी Zoho नया ब्राउज़र लेकर आया है. खुशी की बात यह है की भारत का अपना यह ब्राउज़र गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर दे रही है. इससे अब अमेरिका पर निर्भारत ख़त्म हो रही है. पहले माइक्रोसॉफ्ट और अब गूगल के कम्पटीशन में ब्राउज़र लेकर आया है. Zoho ने जिस ब्राउज़र को लॉन्च किया है उसका नाम Ulaa ब्राउज़र है. कहा जा रहा है की यह ब्राउज़र गूगल क्रोम से बहुत ही बढ़िया है.
#🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #💣भीषण बम धमाके में 10 मौतें, 30 घायल
#💣भीषण बम धमाके में 10 मौतें, 30 घायल
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है। उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम को मेडल और ट्रॉफी तभी मिलेगी जब एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें उन्हें भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल देने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि नकवी ने आयोजकों को बताया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मेडल और ट्रॉफी तभी हासिल कर पाएंगे, जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन) को ये जिम्मेदारी दी जाएगी की वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें।
#⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴
इंडियन कंपनी Zoho नया ब्राउज़र लेकर आया है. खुशी की बात यह है की भारत का अपना यह ब्राउज़र गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर दे रही है. इससे अब अमेरिका पर निर्भारत ख़त्म हो रही है. पहले माइक्रोसॉफ्ट और अब गूगल के कम्पटीशन में ब्राउज़र लेकर आया है. Zoho ने जिस ब्राउज़र को लॉन्च किया है उसका नाम Ulaa ब्राउज़र है. कहा जा रहा है की यह ब्राउज़र गूगल क्रोम से बहुत ही बढ़िया है.
#🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम
देश को आजाद हुए भले ही 78 साल बीत गए हों लेकिन भारतीय किसान की हालत में आज भी खास सुधार नहीं हुआ। पहले साहूकारों का कर्ज नहीं चुका पाते आज बैंकों उनकी संपत्ति कुर्क कर ले रहे हैं। ऐसा ही हुआ यूपी के जालौन में जहां एक किसान ने बैंक से कर्ज लिया लेकिन न जीते जी वह उसे चुका पाया न उसके तीन बेटे। अंतत: बैंक ने उसकी संपत्ति कुर्क कर ली।
बैंक कर्ज़ का भुगतान न होने पर प्रशासन ने सोमवार को तीन सगे भाइयों की पैतृक संपत्ति को कुर्क कर लिया। दरअसल, पिता ने बैंक से कृषि कार्य के लिए लोन लिया था लेकिन, तय समय पर किस्तों का भुगतान न होने की वजह से राशि बढ़कर 18 लाख 15 हजार 385 रुपए पहुंच गई। इस दौरान पिता की मौत हो गई। प्रशासन ने नोटिस जारी होने के बाद कुर्की की कार्यवाही की गई है।
#⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴
आप स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arratai पर शिफ्ट होना चाहते हैं लेकिन आपके दोस्त और परिवार के सदस्य इस ऐप पर नहीं हैं, तो आप बहुत ही आसानी से न सिर्फ उन्हें Arattai ऐप पर बुला सकते हैं बल्कि उनके साथ हुईं WhatsApp चैट्स को भी Arratai ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं। #arrataiapp #🗞️30 सितंबर के अपडेट 🔴 #😢दिग्गज BJP नेता का निधन #🏫स्कूल बिल्डिंग गिरने से 65 बच्चे दबे 🚨 #⛈️दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से बदला मौसम
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद एक बौखलाए हुए जर्नलिस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव से उलटे सवाल करने शुरू कर दिए। जिसके बाद सूर्या ने उस जर्नलिस्ट को करारा जवाब दिया।
#🤯करूर भगदड़ में अब तक 41 मौतें 😢 #😱7वीं मंजिल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत #🔥भारत की जीत से बौखलाया पाक 😲 #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🏆भारत ने जीता एशिया कप का खिताब
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराकर उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगा ली. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने एक शर्मनाक हरकत कर दी. उसने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों को फाइनल मैच की फीस देने का फैसला किया. इसकी जानकारी कप्तान सलमान आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं
#🏆भारत ने जीता एशिया कप का खिताब #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🔥भारत की जीत से बौखलाया पाक 😲 #😱7वीं मंजिल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत #🤯करूर भगदड़ में अब तक 41 मौतें 😢
भारत में जिस तरह से हर किसी के फोन में WhatsApp देखने को मिलता है, उस लिहाज से शायद ही कोई ऐप इसकी बादशाहत को कभी टक्कर दे पाती लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक भारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai काफी पॉपुलर हो रही है। लोग WhatsApp से Arattai पर शिफ्ट कर रहे हैं और अब यह भारत में प्ले स्टोर पर नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग ऐप बन बैठी है। #Arattai #🔥भारत की जीत से बौखलाया पाक 😲 #🗞️29 सितंबर के अपडेट 🔴 #🏆भारत ने जीता एशिया कप का खिताब