
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
#🏏IND vs NZ 2026: टीम इंडिया का ऐलान🗞️
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का एलान किया गया। चोट के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है। टी20 विश्व कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
#TeamIndia #😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️ #🗞️सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 14 नक्सली ढेर🔫 #😮राजधानी में जोरदार धमाके, इमरजेंसी का ऐलान🗞️
#😮राजधानी में जोरदार धमाके, जानें मामला🗞️ #🗞️सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 14 नक्सली ढेर🔫
Venezuela Explosions: 7 धमाकों से दहली वेनेजुएला की राजधानी, अमेरिका के एयर स्ट्राइक का दावा
Venezuela Explosions: वेनेजुएला की राजधानी कराकस में शनिवार तड़के कई धमाके हुए और एक सैन्य अड्डे के पास बिजली गुल हो गई. कम से कम सात विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. यह घटना अमेरिका-वेनेजुएला के बढ़ते तनाव के बीच हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर भी देखे गए.
#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। सैकिया ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने स्क्वॉड से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर केकेआर की टीम उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल करना चाहती है, तो बीसीसीआई इसकी अनुमति देगा। मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था।
#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️ #🗞️सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 14 नक्सली ढेर🔫
#🗞️सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, 14 नक्सली ढेर🔫
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 14 नक्सली
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. डीआरजी जवानों ने सुकमा में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए.
#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️
#😮बांग्लादेशी खिलाडी SRK की टीम से बाहर🗞️
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिन देवजीत सैकिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दे। बीसीसीआई ने ये फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है क्योंकि पूरे देश में इस समय बांग्लादेश के खिलाफ माहौल है जहां लगातार हिंदूओं को टारगेट किया जा रहा है।
रहमान को कोलकाता ने दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था। बांग्लादेश में मौजूदा माहौल को देखते हुए भारत में उसके खिलाफ माहौल बना और कई लोगों ने शाहरुख खान पर राष्ट्रीय हित को दरकिनार करने के आरोप लगाए। रहमान का इसी कारण विरोध हो रहा था जिसके बाद बीसीसीआई का ये फैसला आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सचिव के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
#BCCI #KKR #MustafizurRahman
फोटो में दिख रही महिला का नाम साधना है और इसकी कहानी आपको झकझोर देगी
साधना इंदौर के भागीरथपुरा में रहती है
यही वो इलाका है जहाँ दो दिन पहले दूषित पानी पीने से 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी
शादी के 10 साल बाद साधना के घर बेटा पैदा हुआ था
परसो दूध में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने 6 माह के नवजात बेटे को पिला रही थी और वही पानी उस मासूम नवजात की मौत की वजह बन गया
क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि क्या गुजर रही होगी उस मां पर?
ऐसी घटनाओं में जवाबदेही किसकी तय होनी चाहिए? सरकार की? प्रशासन की? या सिस्टम की?
#😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏 #😷दिल्ली की हवा में Superbug का खतरा🗞️ #🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️ #🚴Swiggy-Zomato बॉयज के लिए खुशखबरी🚚
मुस्लिमों के निकाह में होने वाली शाह खर्ची को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मथुरा के मौलवियों ने फतवा जारी किया है, इसमें 3 मेन पॉइंट रखे गए हैं-
1. मुस्लिम चाहे वो शिया हो या सुन्नी, निकाह के आयोजन में बैंडबाजा और DJ नहीं बजाया जाएगा।
2. मुस्लिम निकाह में दूल्हाभाती (परिवार से दूल्हे की तरह सजा हुआ व्यक्ति) रस्म नहीं होगी।
3. शादी मस्जिद में कराई जाएगी, इसके लिए बैंक्वेट हॉल बुक नहीं होंगे।
मौलाना ने कहा- पाबंदी के बावजूद अगर बैंडबाजा और DJ बजाया जाता है, तो इसमें वर और वधू पक्ष के परिवारों का हुक्कापानी बंद कर दिया जाएगा। मथुरा ईदगाह से जारी आदेश लागू हो गया है। इसको यूपी की सभी मस्जिदों को भेज दिया गया है।
#🚴Swiggy-Zomato बॉयज के लिए खुशखबरी🚚 #🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️ #😷दिल्ली की हवा में Superbug का खतरा🗞️ #😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏 #😮ईरान की सड़कों पर फिर उबाल, 6 की मौत🗞️
न्यू ईयर पर सबसे ज़्यादा बिकने वाला “फेवरेट फूड” कोई डिश नहीं, बल्कि एक टैबलेट रही 😄
रिकॉर्ड सेल हुई है — मुंबई, पुणे, दिल्ली ही नहीं,
लगभग हर मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिकी है।
#😮ईरान की सड़कों पर फिर उबाल, 6 की मौत🗞️ #😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏 #😷दिल्ली की हवा में Superbug का खतरा🗞️ #🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️ #🚴Swiggy-Zomato बॉयज के लिए खुशखबरी🚚
#😷दिल्ली की हवा में Superbug का खतरा🗞️
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति में पहुँच चुका है। लगभग हर कोई आँखों में जलन, खांसी, बेचैनी की शिकायत कर रहा है। AQI लगातार खतरनाक ज़ोन में लाल दिखा रहा है।
लेकिन सबसे चिंताजनक बात यह है कि सरकार की प्राथमिकताओं में यह संकट कहीं दिखता नहीं है।
सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
आखिरकार दिल्ली के लोग खुद सड़कों पर इस संकट के खिलाफ उतरे।
#😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏 #😮ईरान की सड़कों पर फिर उबाल, 6 की मौत🗞️
#🚴Swiggy-Zomato बॉयज के लिए खुशखबरी🚚
देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनियां #Swiggy और #Zomato ने डिलीवरी कर्मचारियों की हड़ताल के बीच डिलीवरी पार्टनर्स की बढ़ाई इनकम
#🙏कल से शुरू होगा माघ मेला, नोट करें तारीखें✍️ #😮ईरान की सड़कों पर फिर उबाल, 6 की मौत🗞️ #😮इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान🏏












