R.I. न्यूज अपडेट
ShareChat
click to see wallet page
@ri_newsupdate
ri_newsupdate
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
#🏏बांग्लादेश की T20 WC से छुट्टी 😮 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को बता दिया है कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप-2026 में उसकी जगह स्कॉटलैंड को जगह दे दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी ने ये फैसला बांग्लादेश के सुरक्षा के कारण वर्ल्ड कप मैचों के लिए भारत न आने के फैसले के बाद लिया है। बीसीबी ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल-2026 से बाहर किए जाने के बाद ये रुख अपनाया था। ऐसा पता चला कि आईसीसी चेयरमैन जय शाह इस समय दुबई में हैं और बीसीबी चेयरमैन अमिनुल इस्लाम बुलबुल को एक आधिकारिक इमेल भेजा जा चुका है। पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "बीती शाम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ई-मेल भेजा जा चुका है जिसमें लिखा था कि उनके बोर्ड ने आईसीसी की आधिकारिक 24 घंटे की डेडलाइन जो उन्हें भारत आने के संबंध में अपनी स्थिति साफ करने के लिए दी गई थी उसका समर्थन नहीं किया, इसलिए फैसला लिया जा चुका है।" सूत्र ने बताया, "बीसीबी ने ढाका में एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो आईसीसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्हें बता दिया है कि उनको रिप्लेस किया जा चुका है।" बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सचिव आसिफ नजरुल ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था और इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा को खतरा बताया था। आईसीसी ने बीसीबी को कई बार आश्वासन दिया कि उनकी क्रिकेट टीम को भारत में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि उन्हें अभी तक आधिकारिक बुलावा नहीं मिला है, लेकिन ये सिर्फ कुछ ही समय की बात है। स्कॉटलैंड अपने ग्रुप मैच वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। पहला मैच सात फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, दूसरा मैच नौ फरवरी को इटली के खिलाफ, तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होगा। वहीं आखिरी मैच 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुंबई में होगा। #ICC #Bangladesh #🚆पंजाब में रेल ट्रैक पर भीषण धमाका 💣
🏏बांग्लादेश की T20 WC से छुट्टी 😮 - गर पत की खबर R.l. न्यूज अपडेट 0AS Mi 16 ! ICC ने टी२० वर्ल्ड कप-२०२६ से बांग्लादेश को किया बाहर गर पत की खबर R.l. न्यूज अपडेट 0AS Mi 16 ! ICC ने टी२० वर्ल्ड कप-२०२६ से बांग्लादेश को किया बाहर - ShareChat
#🚆पंजाब में रेल ट्रैक पर भीषण धमाका 💣 फतेहगढ़ : सरहिंद क्षेत्र में रेलवे लाइन पर देर रात एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है। यह ब्लास्ट फतेहगढ़ सहिब-सरहद रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर दूर फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन पर हुआ। यह घटना रात करीब 11 बजे उस दौरान घटी जब जब एक मालगाड़ी फ्रंट कोरिडोर रेल लाइन से गुजर रही थी। जानकारी के मुताबिक, यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाड़ियों के संचालन के लिए बनाई गई है। जैसे ही मालगाड़ी का इंजन खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण रेलवे लाइन का करीब 12 फीट हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। इस धमाके में मालगाड़ी के लोको पायलट को भी चोटें आई हैं। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और इस बाबत रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई। वहीं, इसे लेकर डीजीपी लॉ ऑर्डर ने बताया की अलग अलग टीम मामले की जांच कर रही। घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी रोपड़ डॉक्टर नानक सिंह ने बताया किइस घटना के पीछे आतंकवादी गतिविधि से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रेलवे लाइन पर हुए ब्लास्ट के बाद डॉग स्क्वाडड और बम स्क्वाड ने रेलवे लाइन तथा आसपास के क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है। डीआईजी ने बताया की सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। आपसी तालमेल के साथ इस घटना की यह तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीआईजी ने बताया कि रेलवे लाइन पर हुआ ब्लास्ट ज्यादा घातक नहीं था। क्षतिग्रस्त इंजन में सवार एक रेल कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुआ है। #Punjab #FatehgarhSahib
🚆पंजाब में रेल ट्रैक पर भीषण धमाका 💣 - हर पत की खबर R.l. न्यूज अपडेट फतेहगढ़ साहिब 20 रेलवे लाइन पर धमाका , मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल हर पत की खबर R.l. न्यूज अपडेट फतेहगढ़ साहिब 20 रेलवे लाइन पर धमाका , मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त, लोको पायलट घायल - ShareChat
#🏏दूसरा T20: भारत की 7 विकेट से जीत हज़रात, हज़रात, हज़रात कप्तान साहब फ़ॉर्म में आ चुके हैं पचासा भी पूरा हो चुका है #🛕मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित 🚫 #⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 #🛕23 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट 🙏 #🤯MP: उज्जैन में फिर भड़की हिंसा
🏏दूसरा T20: भारत की 7 विकेट से जीत - 9;; apolle| INDIA 8 ZAK FOULKES To SURYAKUMAR YADAVI Iwd 4 4 6 2 4 4 Earicricinfo 9;; apolle| INDIA 8 ZAK FOULKES To SURYAKUMAR YADAVI Iwd 4 4 6 2 4 4 Earicricinfo - ShareChat
#🏏दूसरा T20: भारत की 7 विकेट से जीत Let me tell to today's Generation, Ishan Kishan was our Abhishek Sharma before Abhishek Sharma existed. #🤯MP: उज्जैन में फिर भड़की हिंसा #🛕23 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट 🙏 #⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 #🛕मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित 🚫
🏏दूसरा T20: भारत की 7 विकेट से जीत - ShareChat
00:29
#📢भोजशाला में आज पूजा-नमाज एक साथ 🤔 #⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 #🛕मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित 🚫 #🛕23 अप्रैल को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट 🙏 #🤯MP: उज्जैन में फिर भड़की हिंसा
📢भोजशाला में आज पूजा-नमाज एक साथ 🤔 - ShareChat
00:51
#🛕मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित 🚫 उत्तर भारत के पहाड़ों पर कुदरत ने सफेद चादर बिछा दी है. शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज ने न सिर्फ़ तापमान गिराया, बल्कि आस्था के बड़े केंद्र माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा पर भी ब्रेक लगा दिया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश-बर्फबारी से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है. #Snowfall #⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 #📢भोजशाला में आज पूजा-नमाज एक साथ 🤔
🛕मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित 🚫 - R.l.न्यूज अपडेट भारो बारिश-बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित R.l.न्यूज अपडेट भारो बारिश-बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित - ShareChat
#📢भोजशाला में आज पूजा-नमाज एक साथ 🤔 Dhar Bhojshala LIVE: धार की भोजशाला में आज एक साथ बसंत पंचमी की पूजा और जुमे की नमाज, 8 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात Dhar Bhojshala Dispute LIVE Updates: मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित भोजशाला परिसर में इस बार बसंत पंचमी और शुक्रवार (जुमे की नमाज) एक ही दिन पड़ने से असमंजस जैसी स्थिति बन गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने समय और स्थान के बंटवारे का एक विशेष फॉर्मूला तय कर शांतिपूर्ण समाधान निकाल लिया है. आज मौके पर बसंत पंचती की पूजा और नमाज दोनों हो रही है. #⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶
📢भोजशाला में आज पूजा-नमाज एक साथ 🤔 - ShareChat
#⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 दिल्ली-NCR में आज सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम ने अचानक करवट ली। अचानक हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहले ही बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी।
⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 - ShareChat
#⚖️1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार हुए बरी ♦1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी #😢दिग्गज एक्टर का 54 की उम्र में निधन
⚖️1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार हुए बरी - हर पल की खबर R.l. न्यूज अपडेट SIACE 2 824 १९८४ सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को बड़ी राहत , कोर्ट ने किया बरी हर पल की खबर R.l. न्यूज अपडेट SIACE 2 824 १९८४ सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को बड़ी राहत , कोर्ट ने किया बरी - ShareChat
#😢दिग्गज एक्टर का 54 की उम्र में निधन 📌 **मलयालम फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता ** क मल रॉय (Kamal Roy) नामक दिग्गज अभिनेता का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मलयालम फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय से कई यादगार किरदार दिए थे। वे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों उरवशी, कल्पना, और कलारांजिनी के छोटे भाई भी थे। उनके निधन से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर फैल गई है। अगर आप इस खबर से सम्बंधित और डिटेल्स (जैसे कि कारण, परिवार की प्रतिक्रिया, अंतिम संस्कार आदि) जानना चाहते हैं, तो मैं और अपडेट भी दे सकता हूँ।
😢दिग्गज एक्टर का 54 की उम्र में निधन - RIP (u Kamal . 1967 2022 Gone but never forgotten . RIP (u Kamal . 1967 2022 Gone but never forgotten . - ShareChat