digital निर्माता
932 views
4 months ago
क्या विश्वास करोगे कि 21वीं सदी के भारत में किसी दलित को सिर्फ बुलेट बाइक चलाने की वजह से मौत के घाट उतार दिया जाए 😱 आजमगढ़ के जीयनपुर थाने के निवासी रेलवे लोको पायलट दुर्गेश कुमार को जातिवादी गुंडों ने लाठियों से पीटा और जहर देकर मार डाला क्योंकि वह चमार थे और शान से बाइक चलाते थे इस क्रूरता ने पूरे समाज को झकझोर दिया है 🤬 आश्चर्यजनक सत्य भारत में जातिगत भेदभाव से जुड़े अपराधों में 2024 में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो दिखाता है कि जड़ें कितनी गहरी हैं 🔥 उद्धरण जाति व्यवस्था समाज की सबसे बड़ी अभिशाप है जो इंसानियत को निगल रही है डॉ बी आर अंबेडकर 👊 इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हों @azamgarhpolice दोषियों पर फांसी जैसी सख्त सजा दें ताकि कोई और ऐसा न कर सके 🙏 #दुर्गेशकुमारन्याय #जातिवादखत्मकरो #DalitRights #BulletBikeTragedy #UttarPradeshPolice #सजा देना #अम्बेडकर #बुद्ध #viral #जय भीम