मेरा प्रयास सच दिखाने का
568 views
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट रूपवास थाना पुलिस ने शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के मैनेजर भगीरथ पाराशर को वृंदावन से गिरफ्तार किया है। उस पर कई ग्राहकों की किस्तों के रुपए हड़पने के गंभीर आरोप हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और विभिन्न थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को कपिल शर्मा निवासी खानसुरजापुर ने रूपवास थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कपिल ने R.K.P फाइनेंस कंपनी से एक ट्रक फाइनेंस कराया था तथा पहली किस्त के 4 लाख रुपये कंपनी मैनेजर भगीरथ पाराशर के अकाउंट में जमा कराए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, भगीरथ ने किस्त के पैसे कंपनी में जमा नहीं कराए और खुद हड़प लिए। जब ट्रक की दूसरी किस्त आई तो कपिल को पता चला कि पहली किस्त भी जमा नहीं हुई है। पैसे मांगने पर आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। मामला दर्ज होते ही भगीरथ पाराशर फरार हो गया था। पुलिस की लगातार तलाश के बाद उसे वृंदावन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर ऐंठी गई रकम को बरामद करने के प्रयास कर रही है।