भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। वनडे क्रिकेट में यह उनके करियर का 52वां शतक रहा। वहीं ओवरऑल यह उनका 83वां इंटरनेशनल शतक है। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे।
#🆕 ताजा अपडेट#🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स#🔥 सचिन तेंदुलकर 😍#👑विराट कोहली🔥 https://youtube.com/shorts/mIfciVgPEZI?si=eLw8ifZWQokKt2Dv