Rajnee Gupta
663 views
9 days ago
हर दृश्य में लाभ ढूँढने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ परफेक्ट है, बल्कि ये समझ कि हर स्थिति मेरे लिए कुछ लेकर आई है। जब नज़र लाभ पर टिकती है, मन शिकायतों से खाली होता है और भीतर एक साफ-सी रोशनी जलती है। यही रोशनी हमें आगे बढ़ाती है, शांत रखती है और भीतर वो भरोसा जगाती है कि कुछ भी हो… मैं सीख रहा हूँ, आगे बढ़ रहा हूँ, और अपने ही अच्छे भाग्य को खोल रहा हूँ। #📃लाइफ कोट्स ✒️