#🪔PM मोदी ने नौसेना के साथ मनाई दिवाली🥳 #📢20 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🪔हैप्पी दिवाली🕯️ #🪔दिवाली Status⌛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को दीपावली का त्योहार भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाया। इस बार पीएम मोदी गोवा और करवार तट के पास स्थित भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर पहुंचे। उन्होंने नौसैनिक अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत की और कहा कि उन्हें नौसेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने का सौभाग्य मिला। पीएम मोदी ने कहा, “आज एक तरफ मेरे सामने अनंत आकाश और समुद्र हैं, और दूसरी तरफ यह विशाल INS विक्रांत, जो अनंत शक्ति का प्रतीक है। महासागर पर सूर्य की किरणों की चमक उन दीपकों जैसी है, जो बहादुर सैनिकों ने जलाए हैं।”