#🚨मुंबई NCB की बड़ी कार्रवाई मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गिरफ्तार कर लिया है. NCB की यह कार्रवाई गोवा में की गई. दानिश चिकना लंबे समय से एमडी ड्रग्स (मेथामफेटामाइन) की तस्करी में सक्रिय था और मुंबई में चल रहे एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से उसका गहरा संबंध बताया जा रहा है. #📢29 अक्टूबर के अपडेट 📰#🆕 ताजा अपडेट#📹 ट्रेंडिंग वीडियो#🔴 क्राइम अपडेट