candiddaily
509 views
1 months ago
श्याम को पाना दूरी का खेल नही महसूस करने का सौभाग्य है 🤗💯 कहते हैं… भगवान मिलते तो हैं, पर उन तक पहुँचने का रास्ता पत्थरों का नहीं — विश्वास का होता है। अगर तुम्हारे हृदय ने एक बार श्याम को पुकार लिया, तो फिर ना मंदिर की ज़रूरत है, ना आँखों की रोशनी की। बस मन का एक दीया जलाओ— और देखो… श्याम खुद उजाला बनकर तुम्हारे भीतर उतर आएँगे। कभी कोशिश करके देखो, इबादत सिर्फ़ हाथ जोड़ने से नहीं होती, आँसु बहाने से भी होती है… क्योंकि श्याम उन दिलों में बसते हैं जो टूटकर दुआ करते हैं। जब तुम्हारी सांसें “श्याम-श्याम” कहने लगें, तो समझ जाना… वो कहीं दूर नहीं — तुम्हारे दिल की धड़कनों में छिपे हैं। दुनिया कहेगी — “श्याम कहाँ हैं? दिखते क्यों नहीं?” बस मुस्कुरा देना… क्योंकि जिसने महसूस कर लिया, उसे प्रमाण की ज़रूरत नहीं होती। याद रखना— दूरी उन्हीं से होती है, जिन्हें दिल में जगह नहीं दी जाती। श्याम को दिल में उतार लो, तो जीवन का हर मोड़ भजन बन जाएगा, हर कठिनाई प्रसाद बन जाएगी, हर आँसू हरि-नाम बन जाएगा। श्याम दूरी से नहीं, भक्ति के बहाव से मिलते हैं। जो उनसे मिलना चाहता है, श्याम खुद उसका रास्ता बन जाते हैं।” हारे का सहारा खाटू वाला 💫 जय श्री श्याम 🕉️💫 Post पर like comment share रुकने नहीं चाहिए #candiddaily #🆕 ताजा अपडेट #📜 Whatsapp स्टेटस #khatu #खाटू