साहित्य शब्दकोश
38.2K views
हार मानने वाला नहीं हूँ… जिंदगी...दर्द तेरी देन है, पर मज़बूती मेरी मेहनत। माना तेरी हर चालें कठिन हैं, पर मैंने भी अब हौसलों के साथ खेलना सीख लिया। तू खेलती रह… अब मैं भी आसानी से हारने वाला नहीं। ® जिंदगी की ठोकरें ही हमें... सीखाती और मजबूत बनाती हैं। ** स्वरचित💯...अनसुने लम्हे🤞...By Rahul Saini🙂... #sahitya_shabdkosh✍️ #Writer_rahul✍️ #✍️ साहित्य एवं शायरी #🙄फैक्ट्स✍ #📗प्रेरक पुस्तकें📘