The Akhand Bharat News
615 views
25 days ago
बागेश्वर धाम की ‘कलश यात्रा’ में भीड़ के बीच चेन-स्नेचिंग की कई वारदातें शिवपुरी | रविवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले निकाली गई विशाल ‘कलश यात्रा’ के दौरान शहर में चेन-स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आईं। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने महिलाओं के सोने की चेन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 15 हज़ार से अधिक भक्त इस यात्रा में शामिल हुए थे, जिसके चलते पूरे मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसी अफरा-तफरी का लाभ उठाते हुए बदमाशों ने कई महिलाओं के गहने गायब कर दिए। कुछ महिलाओं ने तुरंत पुलिस से शिकायत भी दर्ज कराई। शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली गई इस ‘कलश यात्रा’ की शुरुआत राजेश्वरी मंदिर से हुई। यात्रा में लगभग 2,100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। पीले वस्त्र पहने हजारों श्रद्धालु DJ म्यूज़िक, बैंड और फूलों की वर्षा के बीच जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और वॉलंटियर्स को कई बार रस्सियां लगाकर रास्ता बनाना पड़ा। यात्रा गुरुद्वारा चौक, झांसी तिराहा और झांसी रोड से होती हुई नर्सरी ग्राउंड पहुंची। यहां सोमवार से भागवत कथा का आयोजन शुरू होगा। पुलिस अब यात्रा के दौरान हुई चेन-स्नेचिंग की शिकायतों की जांच में जुट गई है और संदिग्धों की तलाश के लिए CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। #madhyapradesh #shivpuri #karera #समाचार