Santosh Kumar
848 views
6 months ago
2014 तक सोनिया गाँधी को एक बीमारी थी जिसका उपचार कराने वो हर 6 महीने मे विदेश जाती थी, साथ मे ढेरो सूटकेस जाते थे अब 2014 के बाद यह बीमारी बंद हो गयी। प्रियंका गाँधी ने 2.5 करोड़ की पेंटिंग यस बैंक के राणा कपूर को बेचीं थी, आश्चर्य है 2014 के बाद उसके अंदर का आर्टिस्ट ही मर गया और उसने 100 रूपये की पेंटिंग भी नहीं बेचीं। एके एंथनी की पत्नी सरकार को 28 करोड़ की पेंटिंग बेचती थी 2014 के बाद उसने पेंटिंग ही बंद कर दीं। महाराष्ट्र मे कांग्रेस जैसे ही सत्ता से बाहर हुई, बम विस्फोट बंद हो गए। कोई हाज़ी मस्तान, कोई दाऊद इब्राहिम नहीं पैदा हुआ। हरियाणा मे कांग्रेस बाहर हुई उसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने जमीने खरीदनी ही बंद कर दीं। 2014 के बाद पी चिदंबरम ने कभी भी 6 करोड़ रूपये की फसले अपने खेतो मे नहीं उगाई। उत्तरप्रदेश मे आजकल मायावती को हीरे से तोलने की प्रथा बंद है जबकि अखिलेश यादव सैफई मे महोत्सव नहीं करवाता। निःसंदेह आप बीजेपी का विकल्प सोच सकते है लेकिन जो उपलब्ध विकल्प है एक बार उनका इतिहास भी ध्यान रखिये ✍️परख सक्सेना✍️ #कोंग्रेस के घोटाले #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🔴राजनीति ट्रेंड्स #treding #🎞️आज के वायरल अपडेट्स