Javed khan
569 views • 3 days ago
बांग्लादेश में हालात पर शशि थरूर की चिंता
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हाल ही में ढाका में हुई हिंसा में दो अख़बारों के दफ़्तरों पर हमला हुआ और एक हिन्दू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
शशि थरूर ने कहा कि सरकार की निंदा सराहनीय है, लेकिन सवाल यह है कि हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से यह भी पूछा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कौन से क़दम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने मीडिया पर हमलों को प्रेस की आज़ादी और बहुलवादी समाज पर सीधा हमला बताया। साथ ही बढ़ते सुरक्षा खतरे के कारण भारतीय सहायक उच्चायोगों में वीज़ा सेवाओं के अस्थायी निलंबन का असर छात्रों, मरीज़ों और परिवारों पर पड़ने की चिंता जताई।
आने वाले फ़रवरी में होने वाले चुनाव को लेकर शशि थरूर ने कहा कि हिंसा और असहिष्णुता का यह माहौल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बुरा संकेत है।
उन्होंने अंतरिम सरकार को तीन अहम सुझाव दिए हैं:
पत्रकारों की सुरक्षा: पत्रकारों को अपने दफ़्तर सुरक्षित रखने में डर का सामना न करना पड़े।
कूटनीतिक मिशनों की सुरक्षा: दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।
शांति की बहाली: देश में लोकतंत्र बनाए रखने के लिए संवाद और बातचीत का रास्ता अपनाया जाए।
#बांग्लादेश #शशिथरूर #हिंसा #प्रेससुरक्षा #लोकतंत्र #राजनीति #🆕 ताजा अपडेट #🤯बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा🔥 #🔴 क्राइम अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
16 likes
11 shares