Javed khan
ShareChat
click to see wallet page
@bitt_2
bitt_2
Javed khan
@bitt_2
💚all in one creator❤plz follow me 🙏👆👆
वंदे मातरम बहस: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला लोकसभा में आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार सिर्फ़ जनता का “ध्यान भटकाना चाहती है”, इसलिए इस समय वंदे मातरम पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “प्रधानमंत्री अच्छा भाषण देते हैं, लेकिन तथ्यों के मामले में कमज़ोर पड़ जाते हैं।” प्रियंका गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने सदन में जो 20 अक्टूबर का पत्र पढ़ा, वह अधूरा था। उन्होंने बताया कि उससे तीन दिन पहले, यानी 17 अक्टूबर 1937 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जवाहरलाल नेहरू को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि वंदे मातरम पर चर्चा कलकत्ता में होगी और टैगोर भी इस विषय पर बात करेंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि नेहरू ने इस चिट्ठी का जवाब 20 अक्टूबर को दिया था और पीएम ने सिर्फ़ एक लाइन पढ़ी, पूरा संदर्भ नहीं दिया। नेहरू के पत्र का हवाला देते हुए प्रियंका ने कहा— नेहरू ने साफ लिखा था कि “वंदे मातरम के ख़िलाफ़ जो विरोध है वो काफी हद तक सांप्रदायिक तत्वों द्वारा बनाया गया है, लेकिन जहां असल शिकायतें हैं, उन्हें दूर करना ज़रूरी है।” इसके बाद नेहरू कलकत्ता जाकर रवींद्रनाथ टैगोर से मिले। टैगोर ने भी लिखा था कि वंदे मातरम के पहले दो अंतरे ही स्वतंत्रता आंदोलन में गाए जाते थे और शहीदों के सम्मान के लिए वही गाए जाने चाहिए, क्योंकि बाद में जोड़े गए अंतरों का सांप्रदायिक अर्थ निकाला जा सकता है। अंत में, 28 अक्टूबर 1937 को कांग्रेस कार्यसमिति ने इन दो अंतरों को ही राष्ट्रगीत घोषित किया। #VandeMataram #PriyankaGandhi #PMModi #LokSabha #PoliticalNews #BreakingNews #IndiaNews #ParliamentDebate #Congress #BJP #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - Javedkhan वंदे मातरम बहसः प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला Javedkhan वंदे मातरम बहसः प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला - ShareChat
#🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
00:58
#😮गोवा क्लब अग्निकांड पर अपडेट 🔴 गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के तीन युवकों की दर्दनाक मौत गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग में झारखंड के तीन युवा — मोहित मुंडा, प्रदीप महतो और विनोद महतो — की मौत हो गई। मोहित मुंडा खूंटी के गोविंदपुर गांव के थे और पहली बार कमाने बाहर गए थे। परिवार बताता है कि उसकी कमाई से घर की हालत सुधर रही थी और वह नया घर बनवाने का सपना देख रहा था। फतेहपुर गांव के दो भाई — प्रदीप महतो (24) और विनोद महतो (22) — भी इस हादसे का शिकार हो गए। दोनों की होली के बाद शादी तय थी। परिवार का कहना है कि आख़िरी वीडियो कॉल में दोनों ने कहा था, “होली तक घर बनवा लीजिए।” रात एक बजे आई ख़बर ने पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी। इन तीनों युवकों की मौत ने झारखंड के दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। #️⃣ Hashtags: #GoaNightClubFire #JharkhandNews #BreakingNews #BBCHindi #DardnaakHaadsa #GoaAccident #FireTragedy #LatestNews #ViralNews #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🔴 क्राइम अपडेट
😮गोवा क्लब अग्निकांड पर अपडेट 🔴 - Jaedkhan गोवा नाइट क्लब हादसाः झारखंड के तीन কী যুনব্ধী दर्दनाक मौत Jaedkhan गोवा नाइट क्लब हादसाः झारखंड के तीन কী যুনব্ধী दर्दनाक मौत - ShareChat
केरल कोर्ट का बड़ा फैसला: महिला एक्टर यौन उत्पीड़न केस में छह दोषी, एक्टर दिलीप बरी केरल की एर्नाकुलम सेशंस कोर्ट ने 2017 के चर्चित महिला एक्टर यौन उत्पीड़न मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए छह आरोपियों को दोषी ठहराया है। वहीं मलयालम एक्टर दिलीप को साज़िश के आरोप से बरी कर दिया गया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 17 फरवरी 2017 को अंगमाली के पास एक वाहन ने महिला एक्टर की कार को टक्कर मारकर रोका। छह आरोपियों ने कार में घुसकर एक्टर को जबरन हाईवे की ओर ले जाया गया, जहां पल्सर सुनी ने यौन उत्पीड़न किया और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में एक्टर को एक फिल्म डायरेक्टर के घर के बाहर छोड़ दिया गया। कोर्ट ने पल्सर सुनी, मार्टिन एंटनी, मणिकंदन, विजीश, वादिवल सलीम और प्रदीप को गैंगरेप, साज़िश, गैर-कानूनी कैद, आपराधिक बल, सबूत नष्ट करने और अश्लील सामग्री रिकॉर्ड करने जैसे गंभीर आरोपों में दोषी पाया है। दिलीप के खिलाफ आरोपी नंबर 1 से संबंध स्थापित न होने पर उन्हें बरी कर दिया गया। फैसले के बाद दिलीप ने कहा— “असली साज़िश मुझे इस केस में फंसाकर मेरा करियर खत्म करने की थी।” इस घटना के बाद पूरे केरल में भारी विरोध हुआ था और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बदलाव आए थे। इसी मामले के बाद वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) सामने आया और महिलाओं की सुरक्षा पर कई नई पहलें शुरू हुईं। --- #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #KeralaNews #ActorDileep #MalayalamIndustry #CourtVerdict #SexualAssaultCase #WCC #BreakingNews #BollywoodUpdates #TrendingNews #ViralNews #BBCHindi
🆕 ताजा अपडेट - R<l2.s Jaedkhan केरल कोर्ट का बड़ा फैसलाः महिला एक्टर यौन उत्पीड़्न केस में छह दोषी, एक्टर दिलीप बरी R<l2.s Jaedkhan केरल कोर्ट का बड़ा फैसलाः महिला एक्टर यौन उत्पीड़्न केस में छह दोषी, एक्टर दिलीप बरी - ShareChat
माओवादी एमएमसी ज़ोन का पूरी तरह अंत! रामधेर मज्जी ने 11 साथियों संग किया सरेंडर छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के बरकट्टा थाना पहुंचकर एमएमसी ज़ोन के मुखिया और सीपीआई माओवादी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य रामधेर मज्जी ने 11 साथियों के साथ सरेंडर कर दिया। इन सभी ने AK-47, इंसास, SLR, कार्बाइन समेत कई हथियार भी पुलिस को सौंप दिए। एक दिन पहले भी एमएमसी ज़ोन के 10 माओवादी बालाघाट में MP मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आत्मसमर्पण कर चुके थे। इससे पहले एमएमसी ज़ोन के प्रवक्ता अनंत ने भी महाराष्ट्र के गोंदिया में 10 साथियों संग आत्मसमर्पण किया था। अब माना जा रहा है कि माओवादी एमएमसी ज़ोन पूरी तरह समाप्त हो चुका है। क्या था एमएमसी ज़ोन? अविभाजित मध्य प्रदेश में माओवादी संगठन के दंडकारण्य ज़ोन के पाँच बड़े डिवीज़न थे— उत्तर बस्तर, दक्षिण बस्तर, माड़, गढ़चिरौली और बालाघाट–भंडारा। 1999 में बालाघाट में मंत्री लिखीराम कांवरे की हत्या के बाद बड़े सुरक्षा अभियान चले और माओवादी कई इलाक़ों में कमज़ोर पड़ गए। 2016 में फिर सक्रियता बढ़ाने के लिए बनाया गया महाराष्ट्र–मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ (एमएमसी) ज़ोन, जो अब लगातार आत्मसमर्पण के बाद लगभग खत्म हो चुका है। --- **#हैडलाइन्स #BreakingNews #ChhattisgarhNews #MaoistSurrender #MMCZone #RamdherMajji #SecurityForces #NaxalUpdate #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - Javedkhan] माओवादी एमएमसी ज़ोन का पूरी तरह अंत! रामधेर मज्जी ने ११ साथियों संग किया सरेंडर Javedkhan] माओवादी एमएमसी ज़ोन का पूरी तरह अंत! रामधेर मज्जी ने ११ साथियों संग किया सरेंडर - ShareChat
पहले— पीएम मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर क्या कहा? 150 साल पूरे होने पर गांधीजी का ज़िक्र करते हुए बड़ा बयान लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा कि बापू ने 1905 में इंडियन ओपिनियन में लिखा था कि ‘वंदे मातरम बंगाल में इतना लोकप्रिय हो गया था मानो यह हमारा राष्ट्रगान हो।’ पीएम मोदी ने कहा कि गांधीजी ने इसे महान, मधुर और देशभक्ति से भरपूर गीत बताया था—एक ऐसा गीत जो भारत माता की स्तुति करता है और देशभक्ति जगाता है। इसके बाद पीएम मोदी ने सवाल उठाया— “जब बापू को वंदे मातरम नेशनल एंथम के रूप में दिखता था, तो इसके साथ अन्याय क्यों हुआ? इसे विवादों में क्यों घसीटा गया? वो कौन सी ताकत थी जो गांधीजी की इच्छा से भी ऊपर हो गई?” उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को यह सच जानना चाहिए कि वंदे मातरम की महत्ता क्या है और इसके साथ इतिहास में क्या हुआ। --- **#VandeMataram150Years #NarendraModi #GandhiJi #LokSabha #BreakingNews #IndiaNews #DeshBhakti #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - Javedkhan पहले- पीएम मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम' पर क्या कहा? १५० साल पूरे होने पर गांधीजी का ज़िक्र करते हुए बड़ा बयान Javedkhan पहले- पीएम मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम' पर क्या कहा? १५० साल पूरे होने पर गांधीजी का ज़िक्र करते हुए बड़ा बयान - ShareChat
#🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - ShareChat
00:57
लोकसभा में शुरू हुई ‘वंदे मातरम’ पर ऐतिहासिक चर्चा — पीएम मोदी के बड़े बयान लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा शुरू हुई, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की आज़ादी और संघर्ष की महान प्रेरणा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम ने आज़ादी की लड़ाई में देश को नई ऊर्जा दी। उन्होंने बताया कि जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए, तब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा था। 100 साल पूरे होने पर आपातकाल जैसी काली रात ने भारत के संविधान का गला घोंट दिया था। देशभक्तों को जेलों में डाला गया, और एक दुर्भाग्यपूर्ण दौर देश ने देखा। पीएम मोदी ने कहा कि 150 वर्ष इस गीत के गौरव, आत्मसम्मान और देशभक्ति को फिर से स्थापित करने का मौका है। उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने यह गीत ऐसे समय लिखा जब 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेज़ भारत पर अत्याचार बढ़ा रहे थे और अपने गीत ‘गॉड सेव द क्वीन’ को हर घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे माहौल में बंकिम दा ने अंग्रेज़ी सत्ता को चुनौती देते हुए वंदे मातरम का सृजन किया, जिसने भारतीयों को नई प्रेरणा दी। यह गीत आज भी देशभक्ति का सबसे बड़ा प्रतीक है। #️⃣ #VandeMataram150Years #PMModi #LokSabha #BankimChandraChattopadhyay #IndianHistory #DeshBhakti #BreakingNews #TrendingNews #BollywoodTrends #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🆕 ताजा अपडेट - Javedkhan] लोकसभा में शुरू हुई `वंदे मातरम' पर ऐतिहासिक ٦٩٢ पीएम मोदी के बड़े बयान Javedkhan] लोकसभा में शुरू हुई `वंदे मातरम' पर ऐतिहासिक ٦٩٢ पीएम मोदी के बड़े बयान - ShareChat
#📢19 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #📰 बिहार अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
📢19 नवंबर के अपडेट 🗞️ - ShareChat
00:41
#🗞️28 अगस्त के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो
🗞️28 अगस्त के अपडेट 🔴 - ShareChat
01:04