Ritu Rana
2.1K views
6 months ago
#⛈️हिमाचल में मानसून का कहर 😲 #🗞️22 जुलाई के अपडेट 🔴 #🌊भयानक बाढ़ से 100 से अधिक मौतें 😱 abpnewstv राजस्थान में भारी बारिश से बारां जिले में प्रचंड सैलाब आ गया। पार्वती नदी उफान पर आने से एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। लगातार बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं और नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.