#🌧️दिल्ली-NCR में भारी बारिश☔#🗞️23 जुलाई के अपडेट 🔴#🌊भयानक बाढ़ से 100 से अधिक मौतें 😱 dainikbhaskar_ दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से ही
बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे गाड़ियां फंस गईं। दिल्ली के टिकरी कलां स्थित नगर निगम बालिका स्कूल के क्लासरूम में दो फीट तक पानी भर गया। बच्चे पानी के बीच डेस्क पर बैठे दिखे।