फॉलो करें
pradeep kumar
@2312179319
1,176
पोस्ट
1,301
फॉलोअर्स
pradeep kumar
532 ने देखा
1 दिन पहले
#🆕 ताजा अपडेट *फतेहाबाद में सड़क पर निकला 10 फुट लंबा अजगरः वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, वनकर्मियों ने सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा* आगरा। के फतेहाबाद के निबोहरा-शाहबेद मार्ग पर गुरुवार दोपहर को करीब 10 फुट लंबा अजगर सड़क पर दिखाई दिया। अजगर को देखकर राहगीरों में भय फैल गया। लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वनकर्मी राकेश कुमार ने अजगर को सावधानी और कुशलता से सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अजगर के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि जंगली जीव दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को सूचित करें।
pradeep kumar
599 ने देखा
1 दिन पहले
#🆕 ताजा अपडेट *गोवंश को बचाने में कार-ऑटो की टक्कर, 6 लोग घायलः आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर हादसा, बच्चे भी शामिल* आगरा।-फतेहाबाद मार्ग पर बुधवार शाम गोवंश को बचाने के प्रयास में एक कार और ऑटो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए। यह घटना डौकी थाना क्षेत्र में कुंडौल कोल्ड के पास शाम करीब 7:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, कार चालक पिनाहट से आगरा जा रहा था, जबकि ऑटो आगरा से सवारियां लेकर फतेहाबाद की ओर जा रहा था। तभी अचानक सड़क पर एक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। घायलों में कमल पाल (पुत्र सतीश चंद), मालती देवी (कमल पाल की मां), नीलम (पत्नी केदार सिंह) और आशीष (पुत्र केदार सिंह) शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
pradeep kumar
535 ने देखा
3 दिन पहले
#🆕 ताजा अपडेट फतेहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ फतेहाबाद : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद आगरा का सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम सोमवार को ग्राम प्रतापपुरा स्थित श्री बिहारी जी मंदिर प्रांगण में शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिवस स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थापना से संबंधित कार्य संपन्न कराए गए। इस दौरान सबसे पहले शिविर स्थल की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा एवं मंदिर संरक्षक आशाराम शर्मा के समक्ष शिविर के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को शिविर की सफलता का भरोसा दिलाते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से युवाओं में सामाजिक सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में ललित मोहन शर्मा, शिविर सहायक क्षेत्रपाल बघेल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
pradeep kumar
485 ने देखा
3 दिन पहले
शमसाबाद में राशन वितरण में कटौती का आरोप, भाकियू औनू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन फतेहाबाद : भारतीय किसान यूनियन (औनू) के पदाधिकारियों ने सोमवार को राशन डीलर द्वारा मानक के अनुसार खाद्यान्न वितरण न किए जाने के विरोध में तहसील मुख्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। भाकियू औनू के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जसावत ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कस्बा शमसाबाद के राशन डीलर नरेंद्र गुप्ता द्वारा राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 500 ग्राम कम खाद्यान्न वितरित किया गया है। इस संबंध में संगठन की ओर से लाइव वीडियो भी जारी की गई थी। उन्होंने आरोपित राशन डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए दुकान का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि राशन डीलर के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन (औनू) धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। ज्ञापन देने वालों में अमित गुर्जर, यशपाल रघुवंशी, रनवीर सिंह, प्रमोद राजपूत, नाहर सिंह, संजय, प्रहलाद, विजय कांत रघुवंशी, संतोषी देवी, मनोरमा, लक्ष्मी और संजय गौड़ शामिल रहे। #🆕 ताजा अपडेट
pradeep kumar
507 ने देखा
3 दिन पहले
#🆕 ताजा अपडेट लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे पर झपकी बनी हादसों की वजह, कार और ट्रक पलटे,दो घायल फतेहाबाद : लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को झपकी आने के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हो गए। दोनों ही मामलों में वाहन अनियंत्रित होकर एमबीसीबी तोड़ते हुए पलट गए। जिसमें दो लोग घायल हो गए।सूचना पर यूपीडा और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं सुरक्षा कार्य कराया। पहली घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। किलोमीटर 29+650 आगरा से लखनऊ जाने वाली लाइन पर आगरा के शोभा नगर, फाउंड्री नगर निवासी जसवंत सिंह पुत्र विजय सिंह अपनी कार से जा रहे थे। उनके साथ दीपक कुमार पुत्र जयबीर सिंह निवासी आगरा भी मौजूद थे। बताया गया कि चालक को झपकी आ जाने से कार एमबीसीबी से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में दीपक कुमार के गर्दन में चोट आई, जिससे वह बोल नहीं पा रहे हैं, जबकि चालक सुरक्षित रहा। दुर्घटना में करीब 10 मीटर एमबीसीबी और जाली क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया। दूसरी घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे किलोमीटर 34+00 पर हुई। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे एक ट्रक को पवन कुमार पुत्र राम-लखन यादव निवासी मुंगेर, थाना हवेली खड़गपुर (बिहार) चला रहे थे। ट्रक में धान लदा हुआ था, जो मुंगेर से करनाल (हरियाणा) जा रहा था। चालक को नींद आ जाने से ट्रक बाईं ओर एमबीसीबी तोड़ते हुए आरओडब्ल्यू क्षेत्र में पलट गया और क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के सिर में चोट आने से घायल हो गया। दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, चौकी प्रभारी लुहारी देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक यातायात सुचारू कराते हुए राहत एवं सुरक्षा कार्य कराया।
pradeep kumar
1.3K ने देखा
4 दिन पहले
#🆕 ताजा अपडेट फतेहाबाद में 1.04 करोड़ से लगेंगे नए नलकूप, पेयजल समस्या का होगा स्थायी समाधान फतेहाबाद : कस्बा फतेहाबाद में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शासन से 50 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त होने के बाद नगर में कुल 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से तीन नए नलकूप लगाए जाएंगे। इस योजना से कस्बे में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का निदान होने की उम्मीद है। नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता रविप्रकाश शल्या ने बताया कि इस योजना के तहत एक नलकूप का निर्माण पहले ही कराया जा चुका है, जबकि शेष नलकूपों के कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इससे सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के लिए स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है। पाइपलाइन बिछने के बाद लोगों को घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा अबंतीबाई चौक से बाहर बाईपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। स्ट्रीट लाइट लगने से रात्रि में आवागमन सुरक्षित होगा और क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी। नगर पंचायत की इन योजनाओं से कस्बावासियों में खुशी है और लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
pradeep kumar
544 ने देखा
4 दिन पहले
फतेहाबाद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का दूसरा चरण संपन्न, बूथों पर मौजूद रहे बीएलओ फतेहाबाद : मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के दूसरे चरण के तहत रविवार को फतेहाबाद क्षेत्र के सभी मतदान बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाताओं ने प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का अवलोकन किया तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर छह भरवाए गए। अधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण भी किया गया। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 18 जनवरी रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। सभी बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 11 बजे से प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उन मतदाताओं के नाम भी पढ़कर सुनाए गए, जिन्हें मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित होने अथवा गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने जैसे कारणों से आलेख्य मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को फतेहाबाद क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, जिससे मतदाताओं को सूची संबंधी आपत्तियां दर्ज कराने और आवश्यक संशोधन कराने का अवसर मिला। #🆕 ताजा अपडेट
pradeep kumar
569 ने देखा
11 दिन पहले
*फतेहाबाद में पुलिस वाहन को टेंपो ने मारी टक्करःहादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, कोई गंभीर घायल नहीं* आगरा। फतेहाबाद के मोहनपुर मोड़ पर सोमवार को एक पुलिस वाहन और तेज रफ्तार टेंपो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस का वाहन नियमित गश्त पर था। इसी दौरान सामने से आ रहा एक अनियंत्रित टेंपो पुलिस वाहन से टकरा गया और सड़क किनारे नाले में जा गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने टेंपो को नाले से बाहर निकालने में मदद की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फतेहाबाद पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। #🆕 ताजा अपडेट
See other profiles for amazing content