#✔️राष्ट्रीय लोक दल #😜पॉलिटिकल मीम्स😅 #🎙सामाजिक समस्या #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #modi
भारत की सरकार लोकतांत्रिक ढांचे पर आधारित है, जहां जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनकर संसद में भेजती है। वर्तमान सरकार ने विकास, डिजिटलाइजेशन, आत्मनिर्भर भारत और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है। वहीं विपक्ष सरकार को बेरोज़गारी, महंगाई और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर नियंत्रण के मुद्दों पर घेरता है। सरकार की नीतियों से देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन आलोचक मानते हैं कि सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को दूर करने पर और ध्यान देना ज़रूरी है।