#💮आज का पंचांग एवं मुहूर्त💫 #🔯आज का राशिफल☀️ #🔯वास्तु दोष उपाय #🌟देखिए खास ज्योतिष उपाय
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-17.01.2026🌄
✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ शनिवार - 🌞 - शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
🕉️💥💥🌄💥💥🕉️
________________________________
✴️आपकी कुंडली✴️आपका भविष्य✴️
शिक्षा-नौकरी-आजीविका-विवाह-भाग्योन्नति
स्वास्थ्य - संतति - सुख - समृद्धि - आयु
विशेषज्ञ परामर्श 🎖️ प्रभावी समाधान
संपर्क/वाट्स एप्प नंबर-97996-70464
🕉️✴️✴️🌄✴️✴️🕉️
_________________________________
____________आज विशेष____________
वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में सुख शांति और
समृद्धि में सहायक उपयोगी वास्तु सुझाव
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_________________________________
आज दिनांक..................... 17.01.2026
कलियुग संवत्..............................5127
विक्रम संवत्............................... 2082
शक संवत्...................................1947
संवत्सर...............................श्री सिद्धार्थी
अयन.......................................... उत्तर
गोल............................ ..............दक्षिण
ऋतु........................................ . शिशिर
मास............................................ माघ
पक्ष............................................ कृष्ण
तिथि.चतुर्दशी. रात्रि.12.04* तक/अमावस्या
वार.........................................शनिवार नक्षत्र....... मूल. प्रातः 8.12 तक / पूर्वाषाढ़ा
चंद्रमा..................... धनु. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग........ व्याघात्. रात्रि. 9.17 तक / हर्षण
करण.......... विष्टि(भद्रा). प्रातः 11.16 तक
करण...शकुनि. रात्रि.12.03* तक / चतुष्पद
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर - 4 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय.....................प्रातः 07.20.06 पर
सूर्यास्त.....................सायं. 06.03.07 पर
दिनमान-घं.मि.से.................... 10.43.00
रात्रिमान................................13.16.52
चंद्रास्त...................... 04.40.50 PM पर
चंद्रोदय......................07.00.40 AM पर
राहुकाल.प्रातः10.01 से 11.21 तक(अशुभ)
यमघंट.......अपरा. 2.02 से 3.22 तक(शुभ)
गुलिक......प्रातः 7.20 से 8.40(शुभे त्याज्य)
अभिजित....... मध्या.12.20 से 1.03 (शुभ)
पंचक................................. आज नहीं है
हवन मुहूर्त............................आज नहीं है
दिशाशूल................................. पूर्व दिशा
दोष परिहार......उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🏵️🌞🌞✴️🌞🌞🏵️________
अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है...
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️1🌞🌄💥
✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️
________________________________
लग्न / ग्रह - राशि - अंश - कला - चरणाक्षर
______________________________
लग्न ......... मकर 2°13' उत्तराषाढ़ा 2 भो
सूर्य .......... मकर 2°44' उत्तराषाढ़ा 2 भो
चन्द्र ...................धनु 12°54' मूल 4 भी
बुध ^ .........धनु 29°49' उत्तराषाढ़ा 1 भे
शुक्र ^ .......मकर 5°14' उत्तराषाढ़ा 3 जा
मंगल ^ ..... मकर 0°53' उत्तराषाढ़ा 2 भो
बृहस्पति * .. मिथुन 24°59' पुनर्वसु 2 को
शनि .............मीन 3°9' पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ........ कुम्भ 17°10' शतभिषा 4 सू
केतु * ..... सिंह 17°10' पूर्व फाल्गुनी 2 टा
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_______________________________. शुभ...............प्रातः 8.40 से 10.01 तक
चंचल...........अपरा. 12.42 से 2.02 तक
लाभ..............अपरा. 2.02 से 3.22 तक
अमृत.............अपरा. 3.22 से 4.43 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ......... सायं-रात्रि. 6.03 से 7.43 तक
शुभ............... रात्रि. 9.22 से 11.02 तक
अमृत.....रात्रि. 11.02 से 12.42 AM तक
चंचल. रात्रि.12.42 AM से 2.21 AM तक
लाभ....रात्रि. 5.40 AM से 7.20 AM तक
________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है जो सविधि होनी चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के अनुसार राशिगत् नामाक्षर....
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
_______________________________
08.12 AM तक--------मूल----4--------भी
02.44 PM तक---पूर्वाषाढ़ा----1--------भू
09.15 PM तक---पूर्वाषाढ़ा----2--------धा
03.45 AM तक---पूर्वाषाढ़ा----3--------फा
उपरात रात्रि तक---पूर्वाषाढ़ा----4---------ढ़ा
_______राशि धनु - पाया ताम्र______
_______________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष........................... आज नहीं है
अन्य व्रत.................माघ स्नान व्रत जारी है
पर्व विशेष............................आज नहीं है
दिन विशेष...................... विश्व धर्म दिवस
दिन विशेष.....विश्व बाल आविष्कारक दिवस
विष्टि(भद्रा)....................प्रातः 11.16 तक हवन मुहूर्त........................... आज नहीं है
खगोलीय..........मकरे बुध. प्रातः 10.22 पर
पंचक................................. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग........................ आज नहीं है अमृ.सि.योग......................... आज नहीं है सिद्ध रवियोग.........................आज नहीं है
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
दिनांक.............................18.01.2026
तिथि............ माघ कृष्णा अमावस्या रविवार
व्रत विशेष........................... आज नहीं है
अन्य व्रत................. माघ स्नान व्रत जारी है
पर्व विशेष..माघी अमावस्या /मौनी अमावस्या
दिन विशेष......... देवपितृ प्रयोजन अमावस्या
दिन विशेष...................... विश्व हिम दिवस
विष्टि(भद्रा)........................... आज नहीं है हवन मुहूर्त................................. .आज है
खगोलीय.............................. आज नहीं है
पंचक.................................. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग........................ आज नहीं है अमृ.सि.योग......................... आज नहीं है सिद्ध रवियोग........................ आज नहीं है
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
___ 🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में सुख शांति और
समृद्धि में सहायक उपयोगी वास्तु सुझाव
(1)-उन्नति के लिए आजमाएं वास्तु के सटीक उपाय
वास्तु का प्रचलन सदियों, युगों पहले से हैं या यूं कहें कि सतयुग के आरंभ से ही था। आजकल देखने को मिलता है कि अच्छे खासे भवन होने के बाद भी घर में सुख-शांति और आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं, इसकी वजह है वास्तु दोष होना। केवल घर बना लेना काफी नहीं है बल्कि उसका वास्तु सम्मत बनवाना अति आवश्यक है। हमारे देश की बड़ी-बड़ी धरोहरें और प्राचीन इमारतें वास्तु सम्मत हैं। इसका वैज्ञानिक कारण भी है कि घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहे और नकारात्मक ऊर्जा का वास न हो। आइए जानते हैं घर में खुशी और समृद्धि के लिए वास्तु की किन बातों का जानना जरूरी है…
(2)-यहां हो पानी का स्रोत
वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर में सीढ़ियों के नीचे कोई भी निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए और ना ही वहां कुछ होना चाहिए। इसके साथ ही पानी का स्रोत हमेशा उत्तर की तरफ होना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहता है।
(3)-इनके नीचें भूलकर भी न सोएं
घर में कभी भी बीम, पीलर या फिर देहली के नीचे नहीं सोना चाहिए। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि घर के बीचों बीच कोई भी भारी-भरकम फर्नीचर या फिर कोई सामान नहीं रखना चाहिए। अगर रखा हुआ है तो इसको तुरंत हटा दें। यह स्थान ब्रह्मस्थान माना जाता है और हमेशा इस स्थान को खाली रहना चाहिए।
(4)-घर में यहां न हो आईना
घर की दीवारों पर आईना लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आईना एक दम ऊपर या फिर बहुत नीचे न हो। ऐसा करने से घर के सदस्यों को सिरदर्द की परेशानी रहती है। वहीं घर के बेडरू में बिस्तर के सामने आईना लगा हो तो उसके फौरान हटा दें क्योंकि यहां दर्पण वैवाहिक जिंदगी में परेशानी लाती है और कोई न कोई परेशानी जीवन में बनी रहती है।
(5)-इस दिशा में न रखें भारी चीजें
घर में मंदिर हमेशा पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं घर में सभी भारी चीजें जैसे विघुत उपकरण, फर्नीचर, अलमीरा आदि चीजों को घर के दक्षिण भाग में रखना चाहिए। ऐसा करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और आपके कार्यों में आ रही रुकावट भी दूर होती हैं।
(6)- घर में न लाएं ऐसे चिंत्र
घर में कभी भी रक्तरंजित चित्र, युद्ध वाले चित्र, सहांरक देवी-देवता के चित्र, रक्तपात वाले चिंत्र, हिसंक जानवरों के चित्र घर में नहीं लगाने चाहिए। ऐसी चित्र लगाने से घर-परिवार में झगड़ा होता रहता है और आपसी प्रेम भी खत्म हो जाता है। इसके लिए आप हमेशा शांत भाव, प्रसन्न मुद्रा वाले व स्थिर तस्वीर ही लगाएं। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
(7)घर में न करें इन रंगों का प्रयोग
घर की दिवारों पर कभी भी लाल रंग, रक्त जैसा रंग न कराएं। घर में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए, जैसे नीला, पीला, क्रीम आदि। वहीं यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किचन में कभी भी सिंक और गैस-सिलंडर एकसाथ न हों या फिर एक दिशा में न हों। ऐसा करने से घर में धन संबंधित समस्याओं की परेशानी बनी रहती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आपके लिए आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहस में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। आपकी तंदुरुस्ती आज आपके घर वालों को खुशी देगी।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। पुरानी यादों को ज़हन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत संभव है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। किसी अच्छे स्थान पर घूमने के बाद आप तरोताज़ा महसूस कर सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें करने का सही समय है। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। इसे महसूस करें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। जिन दोस्तों से अरसे से मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है। अपने दोस्तों को पहले ही इत्तला कर दें कि आप आ रहे हैं, नहीं तो काफ़ी वक़्त ख़राब हो सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
✴️संकलन एवं प्रस्तुत कर्त्ता✴️
☀️पं.रामपाल भट्ट-ज्योतिष एवं वास्तुविद्☀️
श्री ज्योतिष समाधान सेवा भीलवाड़ा (राज)
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
______________________________