#🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇 #🙏गीता ज्ञान🛕
#GodMorningSaturday
सांचे को संचा मिलै, अधिक बढ़े सनेह । झूठे को सांचा मिलै, तड़ दे टूटे नेह ।।
इस संसार में सत्य-आचरण करने वाले व्यक्ति को जब सत्य-आचरण करने वाला व्यक्ति ही मिलता है, तो उनमें बहुत अधिक प्रेम भाव की वृद्धि हो जाती है, परंतु जब झूठे मनुष्य को सच्चा मनुष्य मिलता है, तो प्रेम शीघ्र ही टूट जाता है।