#काश❣️
तुम्हारा साथ हो,
मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
लहरों जैसा शोर नहीं,
नदी की धारा जैसी शांत हो,
जहां अधरों से नहीं, आंखों से बात हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
जिसमें शहरों सा भागम-भाग नहीं,
गांव सा ठहराव हो,
पेड़ों की छांव हो,
और बादलों का साथ हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो!
जहां बिजलियों की चकाचौंध नहीं,
चांद की शीतल प्रकाश हो,
जिंदगी की झंझावात से,
कुछ पल का निजात हो,
काश एक ऐसी मुलाकात हो...!!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌞 Good Morning🌞 #🌷शुभ रविवार #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं