फॉलो करें
श्यामा
@65803384
1,994
पोस्ट
2,250
फॉलोअर्स
श्यामा
570 ने देखा
9 घंटे पहले
स्त्री जब प्रेम में होती है उसका रोम-रोम डूबा होता है प्रेम के अथाह समंदर में जहाँ से कभी भी वह उभरना नहीं चाहती। शारीरिक आकर्षण गठीला देह, कद, काठी इन सबसे परे होता है स्त्री का प्रेम भाव। असल में स्त्री सिर्फ़ पुरुष मन को देखती है जहाँ आजीवन बसना चाहती है उन आँखों को निहारती है जिसमें दुनिया देखना चाहती है। स्त्री कभी प्रेम के बदले प्रेम को पाना नहीं चाहती वह तो नि:स्वार्थ भाव से प्रेम में समर्पित हो जाती है। स्त्री का प्रेम क्षणिक नहीं होता बिन देखे, बिन स्पर्श किये भी वो आजीवन प्रेम कर सकती है। सच तो यही है कि स्त्री कभी प्रेम नहीं करती वो प्रेम को जीती है !!! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #💝 शायराना इश्क़
श्यामा
435 ने देखा
9 घंटे पहले
राधा सा इंतजार आता है मीरा की तरह भटकना आता है तो सीता की तरह त्यागना भी आता है यह स्त्री है इसे पृथ्वी की तरह धैर्य धरना आता है । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
श्यामा
679 ने देखा
1 दिन पहले
समय किस ओर ले जायेगा नहीं जानती हूँ मैं...! मैं केवल जानती हूँ तो यह कि हर समय में, हर जगह में तमाम मुश्किलों में, मेरे सुख में मैं चाहूंगी तुम्हे... ❤️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #राधे राधे 'सोच'
श्यामा
3.4K ने देखा
1 दिन पहले
ठहराव जरूरी है। जरूरी है, भीड़ से निकल एकांत की ओर चल पड़ना। जरूरी है, खुद से मिल लेना वक्त-बे-वक्त। जो ठहरता नहीं, वो एक दिन भागते हुए गिर पड़ता है और कभी नहीं उठता। भीड़ एक दिन देह को निगल लेती है, मन लुप्त हो जाता है। खुद से मिलने में देर होने पर खुद को खो बैठते हैं लोग और जीवन भर दर्पण में एक पुतला तकते रहते हैं। जरूरी है, जीवन का होना जीवित होना नहीं। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #💝 शायराना इश्क़
श्यामा
967 ने देखा
4 दिन पहले
कुछ लोग बहुत खास होते उनका दिव्य साथ एक सतयुग के बराबर होता ऐसा लगता की भले वह कुछ दिन के लिए मिले हो पर उनको याद करना धर्म होता ये वही लोग होते जिंदगी जीना सीखा देते प्रेम से प्रेम को निभाना सीखा देते बहुत प्यारे लोग होते जिनका केवल निस्वार्थ भाव से इंतजार किया जाता हो ़मृत्यु पर्यत । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईटदंदं
श्यामा
472 ने देखा
4 दिन पहले
चाय सी जिन्दगी में जब चिंताओं का उबाल आता है.. . . . अदरक समझ कर दोस्तो को कूटो क्योंकि उन्हीं से तो स्वाद आता है !! 🤛 🤣😂🤣😂 🤎🧡❤️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #Friends #good evening #yaar
श्यामा
539 ने देखा
6 दिन पहले
खुद से दिया हुआ वचन है मेरा..! तुझे हर जन्म में प्रेम करने आऊंगा ना वक्त इसे बदल सकता ना नियति बदल सकती ना विधाता इसमें बदलाव लाने की हिम्मत रखता मृत्यु होगी हर जन्म में इस शरीर की पर तुझे प्रेम करने की जिद्द बनी रहेगी बिना देखे बिना पास हुए क्यूंकि एक अहसास हर जन्म आखरी सांस लेने तक साथ रहे याद रहे.. वह प्रेम..! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट ##🌺राधा कृष्ण💞 #राधाकृष्ण राधे राधे #राधे राध #राधेश्याम राधाकृष्ण राधे कृष्ण
श्यामा
3.1K ने देखा
7 दिन पहले
!!नजर और नसीब में क्या फर्क है नजर उसे ही पसंद करती है,जो नसीब में नहीं होता है...!! बस यादें होती यादों में वह साथ होते हर क्षण उन्हें केवल याद किया जाता महसूस किया जाता उनका निस्वार्थ प्रेम लिखा जाता की प्रेम ही वह भाव है जिससे वह प्रेम से याद रहते है और उम्मीद है वह आएंगे एक दिन ये तरसी आंखे पुनः देखेगी भले इस शरीर के अंत तक क्यू ना इंतजार करना पड़े उनका। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
See other profiles for amazing content