फॉलो करें
श्यामा
@65803384
2,002
पोस्ट
2,257
फॉलोअर्स
श्यामा
446 ने देखा
1 घंटे पहले
सुनो... *अपने ख्यालों में जब भी* *तुम मेरा नाम लेते हो...!!* *मेरे रूह-ए-दरख्तों में तेरे इश्क़ की,* *खूशबू महकती है...!!*💘 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #💝 शायराना इश्क़
श्यामा
584 ने देखा
23 घंटे पहले
#काश❣️ तुम्हारा साथ हो, मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ हो, काश एक ऐसी मुलाकात हो! लहरों जैसा शोर नहीं, नदी की धारा जैसी शांत हो, जहां अधरों से नहीं, आंखों से बात हो, काश एक ऐसी मुलाकात हो! जिसमें शहरों सा भागम-भाग नहीं, गांव सा ठहराव हो, पेड़ों की छांव हो, और बादलों का साथ हो, काश एक ऐसी मुलाकात हो! जहां बिजलियों की चकाचौंध नहीं, चांद की शीतल प्रकाश हो, जिंदगी की झंझावात से, कुछ पल का निजात हो, काश एक ऐसी मुलाकात हो...!! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌞 Good Morning🌞 #🌷शुभ रविवार #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं
श्यामा
596 ने देखा
1 दिन पहले
जो पीछे देखूँ जिंदगी को तो तेरी रहमतों की बात काफी है देखूँ जो सफऱ आगे का तो रास्ते में बस तेरा साथ काफी है... है विश्वास मन में कि जो हुआ है अब तक अच्छा हुआ है आगे जो होगा अच्छा ही होगा मन में रहती ये उम्मीद भी काफी है... जो 'जी' में आया किया अबतक रखा कर्म पर विश्वास काफी है जो करना है अभी आगे उसमें भी नहीं करनी वादा खिलाफ़ी है... कभी जो डोल जाऊं तो बीच राह में भटकने मत देना मुझे के अभी बहुत दूर मंजिल है और पार करना अभी सफऱ भी काफी है... तेरी रहमतों, आशिशों का रहे मेरे सर पर हाथ बस काफी है अभी तो जाना है दुनियां को के अभी देने अस्तित्व के इम्तेहान काफी है... #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌷शुभ रविवार #🌞 Good Morning🌞 #जय श्रीकृष्ण #राधे राधे "
श्यामा
1K ने देखा
3 दिन पहले
दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का द्योतक है। भगवान राम ने रावण को एक बुराई को समाप्त करके जिस ढंग से बुराई के प्रतीक रावण पर विजयश्री हासिल की थी उसी को हम लोग प्रतिवर्ष दशहरा के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन माता जी ने महिषासुर का भी वध किया था। हमारे देश में धूमधाम के साथ विजयदशमी, दशहरा मनाया जाता है। और रावण के प्रतीक को हम सब दहन करते हैं। भगवान राम ने दुनिया को संदेश दिया कि अंधेरा कितना भी घना हो लेकिन अच्छाई की सुबह जरूर आती है। ये दिन अच्छे संकल्पों के साथ नए दिन की शुरुआत लेकर आता है। तो दोस्तो मन से विकारों को मिटाकर आप सभी को पॉजिटिविटी और खुशियों की शुभकामनाएं । ‌ 🌺🙏 जय श्रीराम 🙏🌺 भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे, सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे। अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की विजय बुराई पर अच्छाई की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय क्रोध पर दया, क्षमा की विजय और अज्ञान पर ज्ञान की विजय। काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी, हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी। दोस्तो आप सभी को मेरी और मेरे परिवार की ओर से दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं ।। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #जय श्री राम #राम #दशहरा #🔱महिषासुर मर्दिनी🔱
श्यामा
597 ने देखा
5 दिन पहले
स्त्री जब प्रेम में होती है उसका रोम-रोम डूबा होता है प्रेम के अथाह समंदर में जहाँ से कभी भी वह उभरना नहीं चाहती। शारीरिक आकर्षण गठीला देह, कद, काठी इन सबसे परे होता है स्त्री का प्रेम भाव। असल में स्त्री सिर्फ़ पुरुष मन को देखती है जहाँ आजीवन बसना चाहती है उन आँखों को निहारती है जिसमें दुनिया देखना चाहती है। स्त्री कभी प्रेम के बदले प्रेम को पाना नहीं चाहती वह तो नि:स्वार्थ भाव से प्रेम में समर्पित हो जाती है। स्त्री का प्रेम क्षणिक नहीं होता बिन देखे, बिन स्पर्श किये भी वो आजीवन प्रेम कर सकती है। सच तो यही है कि स्त्री कभी प्रेम नहीं करती वो प्रेम को जीती है !!! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस #💝 शायराना इश्क़
श्यामा
446 ने देखा
5 दिन पहले
राधा सा इंतजार आता है मीरा की तरह भटकना आता है तो सीता की तरह त्यागना भी आता है यह स्त्री है इसे पृथ्वी की तरह धैर्य धरना आता है । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #🎶हैप्पी रोमांटिक स्टेटस
See other profiles for amazing content