फॉलो करें
ankit kumar
@85ankitkumar
298
पोस्ट
2,780
फॉलोअर्स
ankit kumar
548 ने देखा
2 दिन पहले
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ सड़क हादसे में गन्ना ढुलाई वाहन चालक की मौत पसगवां (लखीमपुर खीरी)। मैगलगंज निवासी अमित पंडित (वाहन संख्या UP 31 T 7921) की रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमित अपने वाहन से चीनी मिल में गन्ना उतारने के बाद वापस क्रय केंद्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के चलते जहांनीखेड़ा बरबर मार्ग पर चंदिला चौराहा के आसपास सामने से आ रहे एक वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पसगवां पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
See other profiles for amazing content