78वे भारतीय सेना दिवस की मैं आप सभी बहादुर सेना के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है.वर्तमान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जी है जबकि भारत के तीनों सेनाओं के प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं। इस उत्सव की शुरुआत 1949 में हुई थी,जब 15 जनवरी को भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश सेना के अधिकारी जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल के.एम करिअप्पा जी को सौंपी गई थी,जिससे भारत में सेना का पहला भारतीय नेतृत्व स्थापित हुआ।इस दिन न केवल भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का जश्न मनाया जाता है,बल्कि औपनिवेशिक शासकों से भारतीयों को सत्ता हस्तांतरण का भी प्रतीक है.लेफ्टिनेंट जनरल के.एम करिअप्पा जी,भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ,कर्नाटक से थे.वह सैम मानेकशॉ के बाद भारत के फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले केवल दो लोगों में से एक थे.भारत में पहली बार 78वा सेना दिवस परेड 15 जनवरी को जयपुर (पिंक सिटी) में छावनी क्षेत्र के बाहर एक सार्वजनिक स्थान पर आयोजित किया जा रहा है।भारत 13,25,000 सैनिक जवानों के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है Iयदि इसमें रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्सेज को जोड़ दिया जाए,तो यह संख्या 47,68,407 होगी। देश की सेना में 30 रेजिमेंट और 63 सशस्त्र रेजिमेंट्स हैं जो 7 ऑपरेशनल कमांड्स और तीन प्रकार की सेनाओं में 37 डिवीजंस में फैली है।एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स में भारत के पास 443 नाग,30000 मिलन,4100 मिलन 2टी और 15000 9एम113 कोंक्रूज मिसाइल्स हैं,इतना ही नहीं कोरेंट,फगोट,शत्रुम,अताका-वी, मल्युक्त और फालंका जैसी हजारों एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स हैं।पृथ्वी,सूर्या,अग्नि ब्रह्मोस बैलेस्टिक मिसाइल्स की पूरी रेंज है।आजादी के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन युद्ध 1948, 1965,तथा 1971 में लड़े हैं जबकि एक बार चीन से 1962 में भी युद्ध हुआ है।इसके अलावा 1999 में एक युद्ध कारगिल युद्ध पाकिस्तान के साथ दुबारा लड़ा गया।
"मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना,लहू से मेरी पेशानी पे हिंदुस्तान लिख देना।"
🫡🇮🇳Indian Army Day🇮🇳🫡 🙏🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳🙏
#🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🌞 Good Morning🌞 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #indian army day