फॉलो करें
"RAHI" तुम्हारी शायर
@amankiyu
826
पोस्ट
32,962
फॉलोअर्स
"RAHI" तुम्हारी शायर
771 ने देखा
24 दिन पहले
"तुम्हारा" इंतज़ार तो मैं ताउम्र कर लूं! पर इन धड़कनों का क्या करूं? जो एक अरसे से बेकरार है..कब तुम आओ और सीने से लगा कर थाम लो ! बिखरना और समेटना एक ही पल में.. बरसों की वो बेचैनी.. हजारों बातें... जैसे बस कुछ ना कहूं! बस तुम्हारा हाथ अपने हाथों में लेकर तुम्हारी गोद में रख लूं सर को और तुम मां सी ममता के साथ सुला दो मुझ‌ को ! मिट जाएं वो मुद्दतों की जागी काली रातों का अंधेरा..बस एक बार वो अपना उजला सा चेहरा दिखा दो मुझ‌ को... करीब से देख पाऊं मैं उन खूबसूरत आंखों को जिनमें मेरे लिए नि स्वार्थ प्रेम है! मैं देख पाऊं अपने ख़ुदा को अपने सामने हंसता हुआ.. सुन पाऊं वो आवाज़ जो मुद्दतों से सुनी नहीं! रख लो ना एक मुलाक़ात !ज़रा लंबी सी किसी रोज़!! अब दिल नहीं भरता तस्वीरों से मेरा.. तेरे सीने से लगने की ज़िद्द करता है! तुम्हें सामने बिठाकर बेटक देखने को करता है! मुझे घंटों सुन ना हैं तुम्हें...! मुझे देखना है तुम्हारा गुस्सा और फिर गुस्से वाला प्यार भी ... तुम्हारी अल्हड़ सी शरारतें जो मुझे तुम्हारी गैर मौजूदगी में भी तुमसे जोड़े रखती है! मुझे जीना है तुम्हारे साथ एक मुलाक़ात में वो हर पल, हर ख़ुशी, हर गमी,हर पागलपन जो कभी साथ जिया है हम दोनों ने एक साथ मिलकर!! मुझे फिर से हंसना है तुम्हारी शरारतों पर .. तुम्हें फिर सी वो। पकाऊ जोक्स सुनाने है.. जिन्हें सुनकर कहते हो .. तुम शायर ही ठीक हो मेरी शायर! फिर सुनाऊंगी तुम्हें वो शायरियां जो छिपा रखी है मैंने अपने ज़हन में तुम्हारे लिए! एक मुलाक़ात.. जिसमें "तुम, चाय और राही" हो और तुम कहो...पता क्या हुआ! और फिर तुम्हारी बेइंतहां बातें... तुम्हारे चेहरे पर खिलखिलाती हंसी और तुम्हें ताकतें हम ! ठीक वैसे जैसे चकोर चांद को निहारता है, बाकी और मिलकर बताऊंगी ♥️ तुम्हारी शायर!! #❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️ #📜 Whatsapp स्टेटस
"RAHI" तुम्हारी शायर
3.4K ने देखा
25 दिन पहले
#🎂जन्मदिन स्टेटस वीडियो🎶 #🎂 जन्मदिन🎂 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 शेयर चैट यूजर्स कृपया ध्यान दें 😍 हमारी जान की जान 😘के जन्मदिन की पार्टी की शुभ घड़ी आ चुकी है 🥳🎉 देवियों और सज्जनों! आप सभी Kiyu परिवार की खुशियों में सादर आमंत्रित हैं 😍आज हमारे कड़वे करेला का अवतरण दिवस है 🥳अब कौन सा अवतरण दिवस है ये मत पूछिएगा 🤣🤣 क्योंकि खूबसूरत लड़कियां 18वां जन्मदिन मना रही हों 😍या 81वां😜 वो रहती हमेशा 18 की ही है 🤭 मतलब खूबसूरत 😍 और हमारी कमीनी तो loaded Ak 56 jaisi h👉👌😍😘🔥😎💪वो बोलते हैं ना English me beauty with brain ♥️ab inki khubsurati se bache ya inki kabiliyat se ...masla bda h Jnab😌 You know what kittu darling..Tu chiz bdi h mast mast 😜🤭 @꧁🌸𝐊𝐮𝐫𝐤𝐮𝐫𝐞🌸꧂ ye hm nhi aapki baby keh rhi thi😜 @Diwani 🕉️MAHADEV KI🕉️ Brfi ko to barfi se mithe aap lgte ho 😍 @जमींदार जा8ni😊🤗 aapki queen ka to andaz nirala h pyar jatane ka 👉 ijjat to dur ki bat meri choco ko koi mere jitni galiya nhi de skta 😍 dil ko alg hi sukun milta h sb ko eksath dekh kr🧿kahir ye emotional hone ka time nhi h..ye to party ka time h re baba 😎to peg segg lgaao ji🥳🎉🍻🍾🥂🍻🍺🥂🥂🥃gidda shidaa paoo ji🤟🤟💃🕺💃🕺 birthday h sadi jaan da 😘😘🤟🤘😎bdiya Bdiya wish aan do ji🥳🥳me ta chkk de ftte🍾🍾 😜🤭tusi v 2-4 shot 🥃🥃🍻🍺lgaao ji🤘🥳peg segg lgan to baad aram nal ghre tur jana 🤣🤣 kiddre butha na tudwa lena gir shir k 😜😜😂🤣kde daant tudwa lo 😏fer kise ne vaih bhi ni Krna kaminiyo 🤭😜Oye kittu darling...sun rhi ho 😜ya ludak li kmini 😏Tere happy birthday te 🎂😍tenu happy birthday ne🥳🤟 nale Luv u aaaaaaaaaaa 🚒🚛 bhr k😘😘😘😘😘 ummahhhhhhhhhhhhhhh krele 😍 hmesha khush rha kr meri Jaan 😘😘 achi lgti h hihihihihahahaha krti Hui🧿🤌 Tere daman me itni khushiyan ho sanam 😍jitni barish me bunde girti h🤲🧿 bhut bhut sukriya hm sb ki zindagi me itna acha Dost bnkr aane k liye 🫀 Again happy wala birthday bacha 😘😘😘😘 sari 😘 khatm kra k manegi aaj 😜🙈 #👬दोस्ती-यारी
"RAHI" तुम्हारी शायर
5.1K ने देखा
26 दिन पहले
#🎂 जन्मदिन🎂 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किट्टू डार्लिंग 🥳🎉🎂🎂🍫🍫😍😘😘 पिता परमेश्वर आप को हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रखें जान की जान 🥰👉🤣🤣😜😜😂😂 ऐसे 32सी के साथ बहुत अच्छी और खूबसूरत लगती हो 😍 टीडें भिड़ी जैसी शक्ल तुम पर बिल्कुल नहीं जंचती 😏 KIYU 😘family की रौनक है तुम्हारा ये hihihihihahahaha 😜 😜 🤣🤣😂😂कमीनी 😘एक और साल पुरानी हो गई 🤣😜🤭🥳 हर बर्थडे के साथ और हसीन होती जा रही हो डार्लिंग 😜😍 tumahre ek line yad aa gyi 👉tenu phoolan 🌹🌹vargi kahiye ya phool tere varge ne 😍🥰( Gulab 🌹 Jaisi ho tum 😍 ab tumhein kya gulab du 😜ye kehr jiju bhi paise bacha liya krnege 🤣🤣😜🤭)akele birthday bhut mna liye beta ab karwachauth mnane ki tayari kro 😍🥰 kittu Darling ♥️ Tamannaa h tuje dulhan k Jode me dekhne ki🥰teri jodi ki baliyaan utarne ki🤌🧿tuje dene k liye sayad jayda kuch nhi h hamre pas ..bs ye duaah ki tu hmesha khush rhe😍ish chand se chehre par hasi hmesha khilkhilati rhe 🥰Khuda tumhara Daman hmesha khushiyo se hra bhra rakhe 😍 Jaan ki jaan tu hmesha salamat rhe 😘hote honge oro k yaar chand tare .. hmara to proud h hmara 😎💪🧿 Luv u soooooo much A..ji 🙈😘😘😘 ummahhhhhhh to ab milkr hi denge 😜tyar rehna 🤭 heels k sath 🤣 meri Jaan ka birthday h jnab 😎 or meri Jaan ko shayri bhut pasand h 😍to wish k sath sayri to bnti h 😍jaan aapke liye 👉दिल पर तुम... हां!....दिल पर तुम! " धाय" सी लगती हो 🙈 किट्टू डार्लिंग" तुम" राही को चाय सी लगती हो 😘😘 Happy wala birthday jaan 😘😘😘🥳🥳🎂🎂🍫🥰 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 #👬दोस्ती-यारी #💕दिल वाली शुभकामनाएं
"RAHI" तुम्हारी शायर
1.4K ने देखा
1 महीने पहले
My Dear Kittu Darling ♥️ बहुत समय से कुछ कहना चाहतें थे आप से! कभी आप नहीं मिलें, कभी हम गायब और कभी सही हालात नहीं मिलें.. और कभी तो यूं हुआ!सब कुछ मिल कर भी "राही" को वो अल्फ़ाज़ नहीं मिलें 😌जो हमारे जज़्बात को बयां कर सकें! आप की क्वीन सही कहती हैं दिल की बात बताने के लिए बर्थडे का इंतजार नहीं करना चाहिए.. कल का क्या भरोसा..कल‌ किसने देखा! आज कोशिश कर रही हूं किट्टू डार्लिंग ♥️वो लिख पाऊं जो लिखना चाहतीं हूं..वो बता पाऊं जो कब का बताना चाहते थे! शायद.. साल लग गया "राही" को वो कहने में जो एक पल में कहना चाहिए था! ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की.. बहुत बार की ..पर तुम ना बहुत कमीनी हो😏जब हम Serious होते हैं खुद hihihihihahahaha 🤣🤣😜😜कर के हमें भूला ही देती हो 🤦 और गलती से ना भी भूलें तो भी serious बात पर तुम्हें करना hihihihihahahaha 🤣🤣😜😜ही होता है 😂😂 फिर चाहे हम हिंदी में बोल दें या अंग्रेजी में,शायरी में बता दें या पोस्ट में...इस hihihihihahahaha 😂😂😜😜के अलावा कुछ बोलतीं कहा हो 😒 तुम्हारी वो बात ग़लत थी किट्टू डार्लिंग 👉sis jaan to ek hi hoti h na 🤣🤣jaan to jaan hoti h na kittu darling wo ek ya do ya char nhi hoti ...bs jaan hoti h 😍 दोस्त🤝 तो पहली मुलाकात में ही बन गई थी तुम ♥️ दोस्त से कब bestie🥰 बन गई और bestie से कब हमारा भाई- बहन बन गई 😘पता ही नहीं चला..सही पढ़ रहे हो "भाई - बहन" ! तुम से ना कभी कभी एक अलग ही vibe आती है एक प्यारे से छोटे से भाई वाली 😍 तभी तो तुम्हें bro 😎 बोलते हैं! जब तुम sis ..sis krke बोलतीं हो .. हमारे हजार बार कहने पर भी " एक बार भी बिना sis लगाएं RAHI नहीं कहतीं.. तुम पर प्यार बेशुमार आता है 😘 हमारी कोई बहन नहीं है..पर जब से तुम हमारी जिंदगी में आई हो 😍वो कमी भी पूरी हो गई ♥️ तुम्हें हम कभी बताते नहीं है 😂 तुम ना बिल्कुल एक cute c doll लगती हो हमें.. गोल गोल छोटी-छोटी आंखों वाली 😍 Friend se bestie बन जाने का पता नहीं चला किट्टू डार्लिंग पर bestie se jaan 💓 कब बने बिल्कुल याद है हमें! मेरे हृदय के पन्नों पर लिखा गया वो पल .. जिसमें एक अजनबी अनजाने से शख़्स के लिए तुम्हारे पास बेइंतहां अपनापन था.. प्रेम था.. इसी फ़िक्र जो मां बाप या भाई बहन एक दूसरे के लिए करते हैं.. निःस्वार्थ सा तुम्हारा वो दिल का रिश्ता जिसमें पता नहीं कितने दुआएं थी .. बेचैनी थी ..वो एहसास जो शब्दों में नहीं बताया जा सकता... तुम्हारे उस निःस्वार्थ प्रेम ने दिल के रिश्ते ने खुद तुम्हें उठाकर हमारे हृदय के उस कोने में ला दिया.. जहां कुछ ही गिने चुने अपने रहते हैं!तुम तब मेरे साथ थी .. मेरी पास थी ..जब मुझे ज़रूरत थी बस उस किसी अपने की ...जो मुझ पर हक जताकर कह सकें" मैं हूं ना"! नहीं भूलें है हम वो पल जब तुम और तुम्हारी क्वीन हमारे लिए हमसे ही लड़ गई थी! कहने को बहुत आसान और सरल सा लगता है "साथ देना" ! सब नहीं दे पाते तुम दोनों जैसे! और नहीं बता पाएंगे जो महसूस किया था बस आज भी आंखें भर आती है जब वो पल याद आता है 🥺24 घंटे व्यस्त रहने के बाद भी जब खिली खिली सी चली आती हो हाल चाल पूछने.. खुद के birthday पर सो जाने वाली कमीनी दोस्तों के लिए रात के 12 बजे तक जागतीं है.. खुद कितनी भी परेशान रहेंगी.. दोस्तों को परेशानी में नहीं देख पाती.. खुद भले ही गायब हो जाए दोस्त 2 दिन नज़र ना आएं मुंह बना लेती है! हमारी उट-पटांग बेमतलब सी शायरियों को भी संभालकर रखतीं हैं। My Dear Kittu Darling ♥️ तुम बहुत अच्छी हो🥰 इतनी की हम लिख कर बता नहीं सकते! हम खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं जो तुम हमारी जिंदगी का हिस्सा हो😍5 साल होने को आएं हैं हम साथ हैं ♥️ और इन 5सालों में हमारे लिए ना तो आप का अपनापन कम हुआ ना प्यार में कोई कमी आई और सम्मान देना तो आप सपने में भी नहीं भूलती होगी.. वहां भी Rahi sis ही बोलती होगी कमीनी 😏 आज जो हमारी जिंदगी खूबसूरत रंगों से भरी है उसमें तुम्हारा बहुत बड़ा हाथ है किट्टू डार्लिंग ♥️ हमें तुमसे बस एक ही शिक़ायत है.. तुम्हारा चुप हो जाना! हमें तुम हंसती मुस्कुराती शरारतें करतीं ही अच्छी लगती हो 👉😂😂🤣🤣😜😜😉😉अब तो तुम्हारी बेबी भी हमें बोलतीं है 🤣🤣मेरी किटपिट की emoji 😏copy kre RAHI 😂 तुम्हें पता है किट्टू डार्लिंग तुम नहीं होती हो..खाली खाली सा लगता है जान की जान! कमीनी 😏 तुझे रातों को उठ उठकर देखते हैं..तेरा एक Msg आ जाता है तो चैन आ जाता है! तुम्हारे busy schedule ki respect krte h hm...ish dil ka kya kre ..jb nzr nhi aati ho to bechain ho jata h . bilkul apne jiju Jaisi ho tum 😏dono staate bhut ho😔 Dosto k bina hme chai bhi achi nhi lgti . Kadwe krele तुम हमारी जिंदगी की वो मिठास हो 😘जो हमें बहुत अज़ीज़ है 🫀वो बेशकीमती शख्स हो जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते 🤞 कभी कभी दिल करता है तुझे सीने से लगा कर 🫂तुझ से ही तेरी शिकायत करू! ये ईद का चांद क्यों बन जाती हो 😏 फिर रुक जाते हैं हम प्लान बदल लेते हैं..गुलाब जैसी लड़की से मिलकर भी शिकायत ही करेंगे क्या 😂 उसकी तो तारीफ़ में शायरी पर शायरी करेंगे 🙈 किट्टू डार्लिंग 😘 हमें हमारी जिंदगी में "तुम और तुम्हारा साथ" हमेशा चाहिए 😍🥰 मानते हैं हम थोड़े से खड़ूस है अकड़ू है बहुत बार नासमझी भी कर जाते हैं..पर अच्छे बुरे जैसे भी है, आपसे प्यार बहुत करते हैं 🫀अब ये मत कहना sis pyar jiju k liye bacha kr rakho 🤣🤣hm pr waste na kro 😏...ye bola to kmini tera muh tod denge hm👊Tere hisse ka tuje krte h 😘😘 krte rahenge 😘Luv u so much Kittu Darling ummahhhhhhhhhhhhhhh 🙈 😘😘😘😘 tumhare ummahhhhhhhhhhhhhhh jitna jbrdst to nhi h 😌pr kbul kr lo meri Jaan 😘baki or bhut kuch h tume Btane k liye jo tumse milkr batayenge kittu darling 💓 KIYU 😘🤝🫂🫀 tum sb k bina RAHI aadhuri h yaaro.. zindagi ne bhut kuch lene k baad tum sb ko diya h♥️or Khuda k ish fazal ko hm hmesha apni zindagi me chahte h 🤌🧿 Luv u KIYU 😘🤝🫂🫀🤌🧿 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 @👉🏻POONAM SESHMA 😘😘 @जमींदार जा8ni😊🤗 @Diwani 🕉️MAHADEV KI🕉️ #👬दोस्ती-यारी #🥰Express Emotion #📜 Whatsapp स्टेटस
"RAHI" तुम्हारी शायर
4.3K ने देखा
1 महीने पहले
बहुत कीमत चुकानी पड़ती है तब जाकर "शान से लहरता है ये तिरंगा 🇮🇳" 26जनवरी और 15अगस्त को 🇮🇳के स्टेट्स लगा कर देशभक्ति दिखा देना कितना आसान है ना! खैर..बहुत से तो ये काम भी नहीं कर पातें ! किसी पर कटाक्ष नहीं कर रही हूं..पर क्या कभी लोग सोचते होंगे! हम सब अपने घरों में, परिवार के साथ शांति से रह रहे हैं.. उसके पीछे क्या और कितना बलिदान है, संघर्ष है और न जाने कितनी माताओं के वो लाल है जो एक "मां" के लिए दूसरी "मां" की हरी-हरी गोद खाली कर गए 🥺 सुहागनों के वो सुहाग है जो कभी लौटकर नहीं आएंगे ये कहने के लिए "अच्छी लगती हो मेहंदी और चूड़ियां से भरें हाथों में" कितने भाईयों की कलाई हर साल सूनी रह जाती है 🥺उनको राखी बांधने वाली वो भारत माता की वीरांगना एक बार जानें के बाद बस ख़्वाबों और यादों में आतीं हैं.. हक़ीक़त में नहीं! कितने पिता धुंधली सी मुरझाईं आंखों से वो चेहरा एक बस आखिरी बार कैसे देखते होंगे.. रंग बिरंगे कपड़े कब बेरंग हो जाएं नहीं जानती वो जो चुन लेती है हमसफ़र इन वीर सपूतों को.. बच्चों को याद रहता होगा क्या उनके वीर वीरांगना मां बाप की बहादुरी! लोग कितनी आसानी से कह देते हैं..10 जवान शहीद हो गए! आर्मी का तो काम ही है लड़ना! फ़ोर्स में तो अच्छी तनख्वाह है! कभी खुद को एक जवान और उसके परिवार की जगह रख कर सोचा है.. कभी सोचा है क्या गुज़रती है जब एक मां अपनी इकलौती औलाद कर आखिरी विदाई एक सैल्यूट के साथ देती बोलतीं है "अगले जन्म भी मेरा लाल बनकर आना.. उनके पैरों की धूल को माथे पर सजाने का मन करता है! अश्रुधारा खुद बह जातीं हैं सुनकर जब एक नवविवाहिता शहीद की पत्नी कहती हैं"किसी ओर की सुहागिन होने से अच्छा मुझे एक शहीद की विधवा होने का गर्व होगा 🙏 कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर..ये जो तिरंगा लहरा रहा है आप ने इसके लिए क्या किया! सब बार्डर पर नहीं जा सकते..पर जो बार्डर पर जा रहें हैं वो वहां निश्चित होकर कर्तव्य पालन कर सकें..एक ऐसा परिवेश तो बना सकते हैं.. बाहर से तो वो संभाल रहे हैं क्या हम घर भी नहीं संभाल सकते! देश सब का है तो जिम्मेदारी भी सब की होने चाहिए ना ! देश के लिए कुछ करने के लिए वर्दी का होना जरूरी नहीं है बस दिल में वतन होना चाहिए! शत् शत् नमन भारत मां के वीर सपूतों और वीरांगनाओं को 🙇जो हमेशा इस 🇮🇳के साथ लहराएंगे 🙇 हमें गर्व है अपने हर जवान पर 💪हर उस मां बाप पर जो खुशी खुशी अपना सर्वस्व देश पर न्योछावर कर देते हैं 🙏 भारतीय सेना 🇮🇳 💪हमें गर्व है आप पर ..आप है तो हम है 🙇जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 💪 #🫡स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं🤝
"RAHI" तुम्हारी शायर
2.6K ने देखा
1 महीने पहले
#🎂 जन्मदिन🎂 @जमींदार जा8ni😊🤗 Happy wala birthday jaan ki jaan krishu darling 🥳🥳🎂🎂🍫🎈🎈🌹😍😘🫀🤌🧿 अब हम आपको क्या ही दें सकते हैं सरकार 🥺हम तो खुद आपसे मांगते हैं,आपके दर के भिखारी हैं 🙇 इस जन्मदिन पर सरकार आपकों चाय पिलाएंगे 🙈😍 कुछ ऊपर नीचे हो जाएं तो adjust कर लेना सांवरे 😘वो क्या है ना आपकी खुबसूरत आंखें होश में कहां रहने देती है 🙈 My Dear Krishna 😍♥️ लफ्ज़ नहीं है आपकी तारीफ़ में.. इतना जरूर कहूंगी "भागी सी जा रही थी जिंदगी... और फिर चाय के जैसे तुम मिल गए 🥺♥️ और हर बार मैंने तुम्हें वैसे ही देखा ... जैसे अंधे ने पहली बार दुनिया 🫀🧿Krishu Darling 😘 बहुत बहुत शुक्रिया इस आफ़त सी लड़की को जरिया बनाकर.. मेरी जिंदगी में " आप आएं" 🤌🧿 हमेशा अपना प्यार 🥰 अपना साथ 🤝🫂 अपनी आफ़त पर बनाए रखियेगा 🥰😍 पार्टी तो देखो वो देने वाली है नहीं 😏 कुछ खट्टा मीठा ही ले लेना कृशु डार्लिंग 😎🙈 birthday hजनाब हमारी सरकार का 🥳🥳😍 तारीफ़ में शायरी या गाना जरूर लिखना पड़ेगा 🥳🥳😍चलो अब जल्दी से मेरे सांवरे को ढेर सारा प्यारा प्यारा 😍😍 birthday wish kijiye jnab 🥰🥰Luv u Krishu Darling ummahhhhhhhhhhhhhhh 😘😘😘😘😘😘😘😘😘🤌🧿 #🌸 जय श्री कृष्ण😇
"RAHI" तुम्हारी शायर
1.8K ने देखा
1 महीने पहले
#👭हैप्पी फ्रेंडशिप डे 😍 #❤️दोस्ती व्हाट्सएप स्टेटस #👬दोस्ती-यारी जिंदगी में तुम सब जैसे दोस्त सब के पास होने चाहिए 🥰जो समझा सके बता सके हंसी मजाक शरारतें 😂😜🤭कितना जरूरी होता है 🥰 मैंने सीखा है अपने Tom and Jerry @जमींदार जा8ni😊🤗 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 से हंसना शरारतें करना 😂🤭😜🤣 जिंदगी की बुरी से बुरी स्थिति में हंसकर लड़ना 😎💪 इनसे मिलीं तो समझ आया..जो सबक किताबें नहीं सिखातीं वो "दोस्त" सीखा सकते हैं और वो भी प्यार से हंसी मजाक के साथ 🥰 @Diwani 🕉️MAHADEV KI🕉️ सोनू से मिलीं तो समझ आया धैर्य किसे कहते हैं..सब कुछ देकर भी कुछ ना मिले तब भी बस देते जाने का सबक़ सीखा है मिस बरेली से 😍 और तो और उत्तर प्रदेश की दबंग, गज्जब भाषा इन्हीं देवी जी की दया दृष्टि है😜🤭 @꧁🌸𝐊𝐮𝐫𝐤𝐮𝐫𝐞🌸꧂ हिन्दी वाली को हिन्दी बुलाकर हरियाणवी पर ले आने का श्रेय मिस भिवानी को ही जाता है 🤣🤭ना इब किमे लिख के और बताणी पड़ेगी हरियाणवी 😎ना ते मैंने फेर ताना मारेगी 😏थामी डूब मरो 🤣 हरियाणवी होके हरियाणवी कोनी आवै 😏Andy chori h😉bs nek khopdi grm h😜 कुरकुरे की बच्ची हमारे धैर्य की परीक्षा लेते लेते खुद धैर्यवान और शांत हो गई है 😍 इस बात की हमें बहुत खुशी है 😎 देवी जी से बहुत सी चीजें सीखी है 😍 तकनीकी योगदान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान अच्छा देती है 🥰 पर कमीनी पूरी है😏 कभी भी बिना मांगे चाय नहीं देती 👊My Dear Kiyu ♥️ सीखा तो और भी बहुत से कुछ है आप सब से 🥰 जिंदगी में तुम सब जैसे यार हो ना 😍अलग ही आनंद है ♥️ जिंदगी संवर सी गई है साहब और वज़ह तुम सब हो😘😘😘😘काश! सब के पास ऐसे बिगाड़ने वाले दोस्त हो 🫀जो जिंदगी संवार देते हैं 🥰🤝😘🫂🤌🧿 Luv u KIYU 😘😘😘 ummahhhhhhhhhhhhhhh..pr kittu darling k ummahhhhhhhhhhhhhhh 🙈ki to baat hi alg h😍🥰 😘 filhal hmse hi kam chla lo😜😜😎 Rabb ji mere doston ko hmesha khush rakhna 🤲
"RAHI" तुम्हारी शायर
1.8K ने देखा
1 महीने पहले
#🤝इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 🤗 दोस्ती निभाने, जताने का कोई एक खास दिन नहीं होता..ये तो हर दिन हर पल निभाएं जाने वाला जज़्बात है ♥️पर किसी खास दिन पर अपने ख़ास 😍कमीनें 😘 यारों 🫀को ये बताना और जताना भी जरूरी होता है 😍वो कितने ख़ास है हमारी जिंदगी में..उनका होना कितना सुकून देता है 🤌 Online दोस्ती तो अपने आप में एक अलग जज़्बात है..कभी न मिलकर भी वो हर पल मिलना 💓सच में एक अलग ही मुलाक़ात हैं 😍अलग ही जज़्बात है ♥️ किसी का सवाल था एक बार इस online दोस्ती को लेकर ..👉 Online भी कोई दोस्ती होती है 😂सब Timepaas होता है ! आज हम बताना चाहते हैं हर उस शख्स को जिनको ये सब Timepass लगता है, जिनको लगता है जज़्बात कुछ नहीं होते, जिनको लगता है Long distance relationship जैसी कोई चीज़ नहीं होती! किसी अजनबी शख़्स का हमारे लिए अपने कीमती समय में से समय निकालना, हमारे अच्छे बुरे वक्त में हमारे साथ हमेशा खड़े रहना, हमारी ग़लती पर हमें बच्चों जैसे समझाना, जरूरत पड़ने पर हमारे लिए ही हमसे लड़ जाना.. और तो और मीलों दूर बैठे उस शख़्स को महज़ typing से ये पता चल जाना हम कितने ठीक या नहीं! खाना खाया है या नहीं..बिना बोले जब ख़ामोशी को पढ़ लिया जाता है.. मीलों दूर से ही 🫂 लगाकर जब संभाल लिया जाता है ♥️ हमारी तकलीफ़ से ज़्यादा तकलीफ़ उनको होती है.. कमीनें यार ही तो है जो हमारी खुशी में हमसे ज़्यादा खुश होते हैं 😘 जनाब अपनी नज़र और नजरिया दोनों बदलिए.. क्योंकि जिनको निभानी होती है वो बिना मिलें भी निभा जातें हैं 🧿 और जिनको timepass करना होता है वो आपके साथ रहकर भी कभी आपके नहीं होते! दोस्ती एक ख़ूबसूरत एहसास हैं ♥️ और "राही" खुद को बहुत खुशनसीब समझतीं है ❤️जो उसको ये खूबसूरत एहसास देने के लिए 😍 जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए 🥰 ख़ुदा ने Kiyu को हमारी जिंदगी का हिस्सा बनाया है 😘🤝🫀🤌🧿 मेरे जिगर के टुकड़ों को हमेशा खुश रखना सरकार 🤲इनको तंग करने का हक़ तो सिर्फ़ मेरा है 😎😜🤭Luv u kaminiyo 😘😘😘😘Luv u तो बहुत छोटा सा शब्द है दोस्तों.. तुम तो सीने में धड़कते हो 🫀 धड़कन के साथ 💓 तुम बस साथ चलते रहना 😍🥰एक लाइन याद आ गई... इश्क़ पर मेरे दुनिया कुर्बान... इश्क़ पर मेरे दुनिया कुर्बान... और तेरी दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान! कमीनियों तुम सब पर तो एक किताब लिखकर बताएंगे दुनिया को यार क्या और कैसे होते हैं... कोई पूछे राही से... ख़ुदा के भेजे फ़रिश्ते होते हैं 😘🧿🤌Luv u so much baccha 😘😘😘😘 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 @꧁🌸𝐊𝐮𝐫𝐤𝐮𝐫𝐞🌸꧂ @जमींदार जा8ni😊🤗 @Diwani 🕉️MAHADEV KI🕉️ #💞Heart touching शायरी✍️ #👬दोस्ती-यारी
See other profiles for amazing content