सुनो जाना!!
हां... तुम ही!!
मुझे नहीं पता.. तुम किसी के लिए क्या हो ? एक शख़्स! एक नाम! या फिर कुछ भी नहीं.. या फिर बहुत खास , बहुत कुछ! मैं शायद ये भी नहीं जानतीं तुम खुद के लिए क्या हो ? "तुम"...हां तुम ही तो!! सुनो...!! "तुम" राही के लिए उसकी छोटी सी दुनिया का एक ख़ूबसूरत और जरूरी हिस्सा हो ♥️ इतना ज़रूरी... जितना 🫀 के लिए 💓! तुम शख़्स एक हो ..पर तुमसे जज़्बात अनगिनत जुड़े हैं 🤌 हलचलों में आराम सा है... बेइंतहा, बेहद, इश्क़ गुमनाम सा है! चांद जैसे दूर हो "राही" पर यार मेरा बेदाग सा है !! (तुम्हारी शायर)🫀🤌🧿
#💝 शायराना इश्क़ #📜 Whatsapp स्टेटस