#🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #☪ सूफी संगीत 🕌 #🕉️सनातन धर्म🚩 धीरणवास, हिसार में आयोजित किसान मसीहा सम्मान समारोह ने पूरे प्रदेश को जोड़ दिया। हजारों किसानों, 85 गांवों और 12 खापों ने संत रामपाल जी महाराज को बाढ़ के दौरान किए गए ऐतिहासिक राहत कार्यों के लिए “किसान मसीहा” का सम्मान दिया। 400+ गांवों में मोटरें, पाइप, भोजन, दवाइयाँ और आवश्यक सामग्री पहुँचाकर उन्होंने किसानों की फसलें व जीवन दोनों बचाए। 50+ ट्रैक्टर झांकियों का काफिला, विशाल पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। यह सम्मान समाज की कृतज्ञता और मानवता की विजय का प्रतीक है।
पूरी ख़बर : news.jagatgururampalji.org/kisan-messiah-…