औरत से इल्म छीन लिया जाए तो जिहालत नस्लों में सफर करेगी और इल्म के नाम पर पर्दा छीन लिया जाए तो बे ह़याई नस्लों में सफर करेगी..
खुद को जाँचने में सख्त होना दूसरों के ऐबो पर कम ध्यान देना इंसान के वकार को निखारता है एक पीढ़ी जिस बुराई को नजरअंदाज करती है वो अगली पीढ़ी के लिए शर्मिन्दगी बन जाती है
इसलिए हमेशा बुराई को खत्म करने में लगे रहें
माल-व-दौलत और आसाईश इंसान के लिए है लेकिन इंसान इसके लिए नहीं के इन्हें हीं इकट्ठा करता रहे..
#🌙इस्लाम धर्म🕌 #🤲 दुआएं #🤲अल्लाह हु अक़बर #🤲इस्लाम की प्यारी बातें #🤲क़ुरान शरीफ़📗