फॉलो करें
राष्ट्रीय माँ Rama गाय 🌾
@gaumata_rastramata
33
पोस्ट
27
फॉलोअर्स
राष्ट्रीय माँ Rama गाय 🌾
574 ने देखा
20 दिन पहले
प्रेस विज्ञप्ति #🆕 ताजा अपडेट #गौमाता #राष्ट्रमाता #बिहार #यात्रा #bihar #Bihar #yatra #sanatandharma #Shankaracharya #शंकराचार्य **जो गौ माता के पक्ष में हैं, वही असली हिन्दू है ।* * ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी महाराज सीतामढी, बिहार 13 सितम्बर 2025 गौ मतदाता संकल्प बिहार यात्रा की शुरुआत आज भगवती जानकी जी की उत्पत्तिस्थल सीतामढी में माता के दिव्य दर्शन पूजन से शुरु हुई । निवासस्थल से मन्दिर तक पदयात्रा करके शंकराचार्य जी महाराज ने इस अभियान की शुरुआत की । पुनौराधाम के मन्दिर में दर्शन पूजन किया , फिर मनोज हिसारिया जी के गौधाम में गौ दर्शन किया साथ ही सीतामढी गौशाला परिसर का निरीक्षण कर भगवति जानकी जी के मन्दिर में जाकर पूजन किया आरती की । निर्मला उत्सव पैलेस के हाल में आयोजित सभा में गौभक्तों को सम्बोधित किया । संकल्प दिलाया की आप सब गौ मतदाता बनें और उसी प्रत्याशी को वोट दिया जाए जिसकी प्राथमिकता गाय है । कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित रहे सर्वश्री स्वामी श्रीनिधिरव्यानन्द सागर, देवेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश ब्रह्मचारी, देवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र योगी, श्री रमाशंकर शास्त्री, राधेश्याम मिश्र, आनंद मोहन सिंह, शिवरतन झा, विमल कुमार पड़ीमल,दिनेश चंद्र द्विवेदी,आलोक कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । आज सायं सीतामढी से मधुबनी की ओर प्रस्थान करके वहीं रात्रि-विश्राम करेंगे । कल दोपहर में वहीं पर गौ मतदाता संकल्प सभा का आयोजन होगा । मीडिया टीम ज्योतिर्मठ Madhubani News
राष्ट्रीय माँ Rama गाय 🌾
531 ने देखा
27 दिन पहले
ABP News : बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को आपत्तिजनक शब्द कहे जाने का मामला गरमाया हुआ है. इस पूरे विवाद पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है. #🆕 ताजा अपडेट #cong #bjp #ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वतीजी महाराज 1008 .guru #🪔अनंत चतुर्दशी🌸
See other profiles for amazing content