फॉलो करो
Kailash Kumar
@kailash_kumar_150867
51
पोस्ट
132
फॉलोअर्स
Kailash Kumar
3.2K जण देख्या
1 महिना पेहली
🌟✨ ━━━━━━━━━━━━━━━━ 🏥 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢 अहमदाबाद GJ – भीनमाल जालौर (राज.) ━━━━━━━━━━━━━━━━ 🩸 निशुल्क ब्लड सेवा 📅 दिनांक : 09/12/2025 🙏 आपके अमूल्य सहयोग और योगदान के लिए हम सदैव आभारी हैं। मदन लाल जी (निवासी: जालोर) को B+ Positive रक्त की अत्यंत आवश्यकता होने पर, संस्था के सक्रिय रक्तवीर डूंगर सिंह जी सोढा गांव बागावास ने संदेश प्राप्त होते ही लगभग 40 किलोमीटर दूर से तुरंत पहुँचकर KD हॉस्पिटल, अहमदाबाद में अपना दूसरा रक्तदान किया। उनके इस महान कार्य से एक कीमती जीवन सुरक्षित हो सका। आज अरिहंत रक्त सारथी – अहमदाबाद टीम के सदस्य रक्तवीर डूंगर सिंह (O+ Positive) ने अपना अनमोल समय निकालकर दूसरी बार रक्तदान करते हुए मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की। 🌸 संस्था परिवार की ओर से रक्तवीर डूंगर सिंह जी को हृदय से धन्यवाद एवं शत-शत आभार। 🩸 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢 टीम की ओर से हार्दिक धन्यवाद। ✔️ जरूरी नहीं कि सिर्फ रक्तदान करके ही सेवा हो, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और ज़रूरतमंदों तक सही समय पर मदद पहुँचाना भी सबसे बड़ी इंसानियत है। ━━━━━━━━━━━━━━━━ 🫱🏻‍🫲🏼 हमारे सेवाकार्य ✔️ सामाजिक चेतना ✔️ शिक्षा जागरूकता ✔️ गांव का सौंदर्यकरण ✔️ आत्मनिर्भर परिवार निर्माण ✔️ मानवता के हित में सेवाएँ 💠 💢 अरिहंत रक्त सारथी 💢 – भीनमाल जालौर से जुड़ें और मानवता के लिए श्रेष्ठ कार्य करें। ━━━━━━━━━━━━━━━━ 📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें कैलाश कुमार जैन 📱 +91 99285 88218 / +91 99296 88774 ━━━━━━━━━━━━━━━━ #Blood_Donation,s #GIVEBLOOD_SAVE_LIFE
Kailash Kumar
2.3K जण देख्या
1 महिना पेहली
🎉 भीनमाल विधायक डॉ. समरजीत सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐🎂 नमस्कार साथियों, आज के शुभ दिवस पर हम सभी की ओर से आदरणीय विधायक श्री डॉ. समरजीत सिंह जी को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्‍य की मंगलकामनाएँ। आपके नेतृत्व, जनसेवा और विकास के प्रति प्रतिबद्धता से क्षेत्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन सदैव सफलताओं, ऊर्जा और जनसेवा की नई प्रेरणाओं से भरा रहे। 💐💐 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐 — अरिहंताणं रक्त सारथी संस्थान जय हिंद जय भारत 🇮🇳 #Blood_Donation,s #GIVEBLOOD_SAVE_LIFE
See other profiles for amazing content