फाॅलो करो
जाट 😎
@kisanputt
4,332
पोस्ट
38,413
फॉलोअर्स
जाट 😎
223 ने देखया
मुझे चांद देखना पसंद है और उसे चांद सा दिखना पसंद है... वह भी अपने दाग नहीं छुपाते... आंखों में काजल माथे पर बिंदी नहीं लगती, होंठों को भी उन्हीं के हाल पर छोड़ देती है... मुस्कुराते ही समाज के सारे बांध तोड़ देती है... उसे कौन से खा सजना सवरना....2 बदल ना जाए इस दुनिया का हाल वरना... मैं खुश हूं कि वह आईने से अपना हाल नहीं पूछती ये,वो,हां शेड्यूल सवाल नहीं पूछता.... सोचो अगर वह काजल लगाती... सोचो अगर वह काजल लगा लेती। एक दफा उलझे बाल उलझा देता। जमाना अपना रुख बदल दे हर कोई उसके ना साथ चलदे... मैंने जब से उसे देखा है जब से होश आने लगा है... उसे तोहफा देने का जी चाहता है उसे कोई तोहफा देने का जी चाहता है... पर उसके लायक कहां कुछ आता है.. वह आंखों पर काजल, गालों पर रोज नहीं लगती, वह कानों को झुमको के ताले नहीं दबाती।.... उसे उड़ाना पसंद है सोचती हूं उसे पंख दे दूं.. दिल की सदाएं दे दूं ... फिर सोचती हूं क्या करेगी वह मेरी फजूल इशारों का। वो आजाद है मैं उसे मोहब्बत में क्यों बादूं... यह दुनिया उसे बंधेगी।... सोचती हूं फिर वह रहेगी क्या... जिसके लिए कर निकली थी मेरे दिल से। मुझे उसके दागो से मोहब्बत है। जब भी मुझे उसकी मोहब्बत का ख्याल आता है मुझेउसकी आजादी का ख्याल आता है फिर मैं उससे रुख मोड़ लेती हूं तिरछी आंखों से देखकर उसे बस छोड़ देती हूं 😊 #🤩प्यार के रंग #🤗तेरा मेरा रिश्ता
जाट 😎
2.3K ने देखया
पर मैं तो व्रत भी एकादशी का रखती थी वो भी मोक्षदा 😊 फ़िर भोले बाबे ने मेरे गले में क्यों ये सांप लटका दिया वो भी जिंदा🤔🤔🤔😜😂😂 #🤟 फ़ौजी स्टेटस #💚फ़ौजी दिल #❣️गामा आली 💪❣️
जाट 😎
732 ने देखया
प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है:-यह भावना सदियों से कविता, कहानी और संगीत का हिंसा रही है मानवीय संवेदना में प्रेम को सबसे पवित्र माना गया है ! और इस पवित्र बनाना जिम्मेवारी भी बनती है प्रेम के अंतर्गत जुड़े दो इंसानों की ... सामने वाले के प्रति लगाव, सम्मान देखभाल महसूस करना कोई अपराध नहीं है बल्कि ये तो निशानी है इंसान होने की.... बस थोड़ा संभल कर ....क्योंकि आईनो को भी खबर नहीं होती कुछ चेहरों के अंदर... भी चेहरे होते हैं। #🤩प्यार के रंग #💞दिल शायराना💞
जाट 😎
4.1K ने देखया
जाने क्यों गुलाब पर जुल्म ढाते हैं लोग मोहब्बत को जाहिर करने के लिए गुलाब तोड़ लाते हैं लोग 😜 पेशकश ऐसी होनी चाहिए सनम भी खुशहो जाए 🌹गुलाब भी किसी और के लिए रह जाए 😜 समझे बाबू 😜 ek gulab mere gulab k liye liye " राही" #🤩प्यार के रंग @"RAHI" तुम्हारी शायर #💖लव स्टेटस #😘रोमांटिक वीडियो #😘रोमांटिक वीडियो
See other profiles for amazing content