Happy birthday darling 🎂🎂🍫🫂🥳🥳rab aap ko hmesha khush, स्वस्थ रखें 🙏❤️ तुम्हें वह सब खुशियां मिले जिसकी तुम हकदार हो 🥰
कुछ birthday जो होते हैं ना वह सिर्फ🎂 केक काटने के दिन नहीं होते..... वो दिल की खास feelings की तारीख होते हैं। हम बस लिख देते हैं happy birthday 🥳.... लेकिन अंदर से ❤️दिल कह रहा होता है 🤝यार तुम बहुत special🥰 हो.. मेरे लिए🫶.... Wish ये केवल तीन शब्द होते हैं लेकिन उसमें छुपी होती है हजारों बातें, हजार feelings हजारों जज्बात❤️... काश हर साल विश्व भेजने की बजाय गले🫂 लगा कर कह पती यार तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी है☺️..... तुम बिन मैं कुछ भी नहीं... वह शब्द नहीं है आज भी मेरे पास जीने में पन्नों में उतर सकूं 🙁 तुम तो वह अनकही दास्तां हो जिसे कभी मैं लफ्ज दे ही नहीं पाती ☺️ सोचती थी इश्क को शायरी मैं लिखना कितना आसान होता है पर तुम्हारे सामने आते ही शब्द हकलाने से क्यों लगाते हैं तुम्हें मेरी शायरी पसंद है और मुझे उन्हें पंक्तियों में भी पिरोना❤️ पर बात तुम तक पहुंचाने की होती है हॉट थरथरने से लगते हैं और कलम लड़खड़ाने से लगती है आज भी बड़ी हिम्मत से आई हूं खुद को और सारे जज्बातों को एक पन्ने में समेट कर जिसमें सिर्फ तुम हो और तुम्हारे और गरम ☕चाय के कप वह तुम्हारी हंसी😂 आंसुओं🥲 की कुछ बंदे जिनका बाह जाना लाजिमी है वह नखरेली सी अदाएं😎 वो कागजओ पर तुम्हारे विचार जिन्हें में दुनिया बदलने का चाह रखते हो वह खुशनुमा पल जिसमें हम एक साथ होते हैं 🥰तुम्हारी वह सादगी जिस पर यह दिल मर मिटता है वो तुम्हारा अपनापन 😍 तुम सबसे स्पेशल हो rahi ❤️ love u darling ❤️ 😘 or aaj उस स्पेशल का बर्थडे है राधे रानी special Insan ke liye sab kuchh special karna 🙏 hme jiju bhi special chahie jo sab se alg ho bilkul hmri rahi jaisa 🥰 चाय रंगिया 😜😜😜 और दुआएं भी सबसे खास हो 🙏 हमें तो दुआओं में रब ने आपको दे दिया और आपके साथ तीन चार नमूने ओर 😜 जो आज पार्टी भी देंगे 🥳🎉 शायरी भी करेंगे और डांस भी 💃💃💃🎉🎉🎉 happy wala din happy happy जान😘😘😘
@"RAHI" तुम्हारी शायर #💐बधाई अर शुभकामनाएं #🏵️सालगिरह की बधाई #👫 दोस्ती-यारी #💓 मोहब्बत दिल सै