में इस मूवी को देख आया बाद में पश्चाताप भी हुआ
अभी एक घटना हुई जिसमें हमारे 10 जवान शहीद हो गए, 11 घायल...
लेकिन ये तमाम शूरवीर फिल्मी योद्धा जिन लोगों ने भावनाएं बेचकर कमाया तो ख़ूब लेकिन एक पोस्ट तक नहीं कर पाए हैं उन जवानों के लिये। तीन दिन में कुल मिलाकर मोटी कमाई 129.89 करोड़ का कलेक्शन किया है मेरी नजर लगातार इनके सोशल अकाउंट पर बनी हुई थी किसी भी एक्टर ने अपने शहीद हुए 10 फौजियों के बारे में एक शब्द भी लिखकर पोस्ट तक नहीं किया बस इनको अपने धंधे बुकिंग टिकिट शो से मतलब है..!!
सनी देओल और #Border2 बनाने वाले सभी लोग केवल इमोशन का धंधा कर रहे हैं बस, न ही कोई सेना प्रेम है और न ही कोई ज़िम्मेदारी है समाज के प्रति। जिसे देखकर आहत हुआ इन लोगों ने देश प्रेम को तो दिखाया लेकिन शहीद हुए फौजियों तक के लिए एक पोस्ट तक नहीं कर पाए में तो यही कहूंगा में तो देख आया हूँ आगे आप लोग नहीं जाना देखने
मैं इनकी मूवी पैसे देकर तो देख आया लेकिन आप लोग अब नहीं जाना देखने ऐसे लोगों को क्यों कमववाना जिन्हें हमारी सेना नाम पर कमाना है पर उनके लिये कुछ नहीं करना है।
#🫡गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं🤝 #dilwale Fan's #💝 शायराना इश्क़ #😘रोमांटिक सॉन्ग #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान