#😱जोधपुर: गूंजा तेज धमाका, दहशत का माहौल🗞️ #📢12 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
जोधपुर का मंडोर और बनाड़ क्षेत्र मंगलवार रात तेज धमाकों से कांप उठा. हर कोई दहशत में आ गया. कई लोग घरों से बाहर निकल आए. ऐसे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिसमें लोगों को तेज धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. शुरू में भूकंप मानकर लोग डरे, लेकिन धीरे-धीरे पता चला कि यह लड़ाकू विमान के नीचे उड़ान भरने और बैरियर तोड़ने पर होने वाला सोनिक बूम है. मंडोर पुलिस ने देर रात इलाके में इस बात की छानबीन की कि धमाके के बाद कुछ अप्रत्यक्ष हुआ हो, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला.