#🗞️22 सितंबर के अपडेट 🔴 #कौन बनेगा करोडपति #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #NAMAN NEWS
जहां लोग केबीसी में करोड़पति बनने का सपना लेकर जाते हैं, वहीं बिहार के कैमूर जिले के बेटे राघवेंद्र कुमार जी, जिन्हें देश हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानता है- वहां जीवन बचाने का संदेश लेकर पहुंचे। हाथों में दो हेलमेट लिए, बिग बी की सुरक्षा की चिंता करते हुए।
जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जो केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए मिसाल बन जाते हैं।
राघवेंद्र जी ने 2014 में अपनी नौकरी छोड़ी, ग्रेटर नोएडा में अपना घर तक बेच दिया, और अब तक पूरे देश में 60,000 से अधिक हेलमेट निशुल्क बांट चुके हैं। इन प्रयासों से अब तक 35 लोगों की ज़िंदगी बच चुकी है। उनकी यह मुहिम उनके दोस्त कृष्ण की याद में शुरू हुई थी, जिसकी 2014 में नोएडा में बिना हेलमेट मौत हो गई थी। कैमूर की मिट्टी से निकले ऐसे सपूत पर न सिर्फ़ बिहार, बल्कि पूरे देश को गर्व है।
प्रणाम है राघवेंद्र भाई की इस अनोखी जंग को, जो करोड़ों सपनों से कहीं बड़ी है—जीवन बचाने की जंग। 🙏🏼